scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: कैसे परवान चढ़ा था धोनी और साक्षी का प्यार, जानें पूरी लवस्टोरी

Dhoni and Sakshi
  • 1/8

भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी लाइफ को पर्सनल ही रखते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम को 4 बार खिताब जिता है. मैदान पर छक्के छुड़ाने वाला यह बल्लेबाज प्यार की पिच पर थोड़ा फीका सा था.

MS Dhoni and Wife
  • 2/8

धोनी ने अपने बचपन के प्यार साक्षी से 4 जुलाई 2010 को देहरादून में शादी की थी. फिल्म 'एमएस धोनीः अनटोल्ड स्टोरी' में जो दिखाया गया है, यह लव स्टोरी उससे भी और बहुत कुछ है, जो शायद ही किसी को पता होगी. आज हम इसी लव स्टोरी के बारे में जानेंगे.

Dhoni and Family
  • 3/8

दरअसल, धोनी और साक्षी के पिता रांची में एक कंपनी (MECON) में काम किया करते थे. दोनों के परिवार शुरुआत से एक-दूसरे को जानते थे. माही और साक्षी भी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि कुछ समय बाद साक्षी की फैमिली देहरादून में शिफ्ट हो गई और फिर दोनों का संपर्क भी खत्म हो गया था.

Advertisement
Sakshi dhoni
  • 4/8

साक्षी का जन्म असम के तिनसुकिया जिले के लेखपानी टाउन में हुआ था. उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन देहरादून में की, जबकि स्कूलिंग रांची में कंप्लीट हुई. साक्षी ने प्रोफेशनल डिग्री के तौर पर औरंगाबाद में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट किया.

Mahi and Sakshi
  • 5/8

इन सबके बाद धोनी और साक्षी की मुलाकात करीब 10 साल बाद कोलकाता के एक होटल में हुई. जहां धोनी ईडन गार्डन्स में मैच खेलने के लिए ठहरे हुए थे. जबकि साक्षी इसी होटल में इंटर्नशिप कर रही थीं. दोनों की मुलाकात धोनी के मैनेजर और साक्षी के दोस्त युद्धजीत ने कराई थी.

Mahi
  • 6/8

इसके बाद धोनी ने युद्धजीत से साक्षी का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें मैसेज किया. साक्षी ने शुरुआत में समझा कि कोई धोनी बनकर परेशान कर रहा, लेकिन महीनेभर बाद सब ठीक हो गया. दोनों मार्च 2008 से एक-दूसरे को डेट करने लगे और साक्षी का धोनी के घर आना-जाना शुरू हो गया.

Dhoni marriage
  • 7/8

करीब दो साल बाद ही दोनों ने शादी का तय किया और फिर दोनों की सगाई 3 जुलाई 2010 को देहरादून के एक होटल में हुई. इसके अगले दिन यानी 4 जुलाई को देहरादून के पास विश्रांति रिजॉर्ट में दोनों ने शादी की. लोगों का ऐसा मानना है कि साक्षी से शादी के बाद बतौर प्लेयर धोनी की परफॉर्मेंस बेहतर होती चली गई.

Mahi & Family
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement