scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

MS Dhoni Captaincy IPL 2022: रिकॉर्ड में एमएस धोनी के आगे नहीं टिकता कोई, CSK की फिर करेंगे नैया पार?

MS Dhoni
  • 1/8

एमएस धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करने जा रहे हैं. शनिवार को रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद 'कैप्टन कूल' को यह जिम्मेदारी मिली है. धोनी का शुमार आईपीएल एवं भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में होता है. आइए जानते इसके बारे में-

MS Dhoni
  • 2/8

एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को रिकॉर्ड 9 बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया. इस दौरान चार मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की विजेता बनकर उभरी. चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जीती अपने नाम किया. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके दो बार चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीत चुकी है.

 

MS Dhoni
  • 3/8

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी एवं जीत दर्ज करने वाले कप्तान हैं. धोनी ने आईपीएल में  204 मैचों में CSK की कप्तानी की है. इस दौरान 121 में जीत और 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. चेन्नई के कप्तान के रूप में उनका जीत का प्रतिशत 59.60 का रहा है. 
 

Advertisement
MS Dhoni
  • 4/8

धोनी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं. धोनी के नेतृत्व में भारत ने 60 टेस्ट खेले थे, जिसमें 27 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, 15 मुकाबले ड्रॉ हुए थे. विराट कोहली 68 मैचों में 40 जीत के साथ सबसे सफलतम भारतीय टेस्ट कप्तान हैं.
 

MS Dhoni
  • 5/8

वनडे इंटरनेशनल में एमएस धोनी सबसे कामयाब भारतीय कप्तान हैं. धोनी ने भारत  के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 110 में टीम को जीत हासिल हुई. वहीं 74 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. इसके अलावा 11 मुकाबले बेनतीजा रहे और 5 मैच टाई पर खत्म हुए.
 

MS Dhoni
  • 6/8

टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो, इस फॉर्मेट में एमएस धोनी भारत के सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं. एमएस  धोनी ने 72 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 42 मुकाबलों (एक बॉल आउट भी शामिल) में जीत मिली. वहीं 28 मुकाबलों में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा औल दो में नतीजा नहीं निकला.
 

MS Dhoni
  • 7/8

40 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.

MS Dhoni
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (getty images/bcci)

Advertisement
Advertisement