इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स की कोलकाता के बेहद ही खराब शुरुआत रही और सिर्फ 61 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई थी. लेकिन फिर एक बार महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की नैया को पार लगाया.
एमएस धोनी ने पहले कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला और बाद में धमाकेदार बल्लेबाजी कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने अपनी पारी में 38 बॉल में 50 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 7 चौके, एक छक्का लगाया.
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच 56 बॉल में 70 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने दूसरी ओर 28 बॉल में 26 रन बनाए. जडेजा अपनी पारी में संघर्ष करते हुए नज़र आए और सिर्फ आखिरी बॉल पर एक छक्का ही लगा पाए.
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने किस तरह आखिरी में धुआंधार बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ने आखिरी तीन ओवर्स में 47 रन जोड़े. 18वें ओवर में 14 रन आए, 19वें ओवर में 15 और फिर 20वें ओवर में 18 रन आए.
महेंद्र सिंह धोनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने आईपीएल 2021 में ही हिस्सा लिया था, जिसका आखिरी हिस्सा यूएई में हुआ था. ऐसे में लंबे वक्त के बाद जब टीम मुश्किल में आई, तब एमएस धोनी ने ही मोर्चा संभाला.
एमएस धोनी के लिए खास मौका यह भी था कि 14 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी और ये जडेजा के अंडर में उनका पहला मैच था.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इसी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 61-5 के स्कोर से आखिर में 131-5 तक पहुंच पाई. एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा से पहले रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू ही दहाई का आंकड़ा छू पाए थे.