इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करीबी मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच हाई स्कोरिंग रहा, जो आखिरी ओवर तक चला.
मैच के बाद चेन्नई टीम को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर एक साथ मिले और काफी देर तक बात करते रहे. इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पर फैन्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
मौजूदा सीजन में धोनी ने चेन्नई टीम की कप्तानी छोड़ दी है. वे सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही खेल रहे हैं. सीएसके टीम ने रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया है. हालांकि मैच में यह देखा गया है कि विकेट के पीछे से धोनी ही कप्तानी की कमान संभाल रहे थे.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुलाकात के दो फोटो गौतम गंभीर ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं. दोनों तस्वीरें अलग-अलग डायरेक्शन से ली गईं. गंभीर ने कैप्शन में लिखा- कप्तान से मिलकर अच्छा लगा.
धोनी और गंभीर की फोटो पर एक यूजर ने कहा- अब हैटर्स कहेंगे कि यह फोटोशॉप से हुआ है. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- इसी जोड़ी ने हमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताया था. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के असली हीरो.
गौतम गंभीर ने धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेली थी. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में ही चैम्पियन बनी थी. तब गंभीर बतौर ओपनर टीम में शामिल थे और शानदार प्रदर्शन किया था.
Gautam Gambhir & MS Dhoni 😭❤️
— Arth Vaishnav EF (@ArthVaishnav) March 31, 2022
That's the tweet#MSDhoni𓃵 #CSKvsLSG pic.twitter.com/KcyNHoS8Pd
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 211 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. धोनी ने मैच में 6 बॉल पर 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.