इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन अब से कुछ दिनों बाद बेंगलुरु में होना है. टूर्नामेंट की सभी दस टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. 12-13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में कई सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे.
इस बीच पाकिस्तान में इस वक्त चल रही पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन कर अपना ध्यान लोगों की ओर खींचा है, इन खिलाड़ियों पर आईपीएल की सभी टीमों की भी नज़र रहेगी. वो ऐसे कौन-से खिलाड़ी हैं, जो PSL में रन बरसा रहे हैं और विकेट ले रहे हैं, जो ऑक्शन में शामिल हैं एक नज़र डालिए.
पॉल स्टिरलिंग: आयरलैंड के क्रिकेटर पॉल स्टिरलिंग इस वक्त पीएसएल में धमाल मचाए हुए हैं. 5 मैच में अभी तक पॉल ने 187 रन स्कोर किए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181 से भी ज्यादा का रहा है. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले पॉल ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया है. उनका बेस प्राइस 50 लाख का है, ऐसे में इस बार के ऑक्शन में उनकी डिमांड ज्यादा रहेगी.
टिम डेविड: 25 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से हर किसी को हैरान किया है. 5 मैच में 163 रन बना चुके टिम ने 15 छक्के जड़े हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि मैच फिनिशर के रूप में उनका प्रदर्शन शानदार है, अभी तक टिम PSL में सिर्फ 19 बॉल में 51 रन, 29 बॉल में 71 रन बना चुके हैं. आईपीएल ऑक्शन में उन्होंने 40 लाख रुपये के बेस प्राइस से अपना नाम लिखवाया है.
बेन कटिंग: ऑस्ट्रेलिया के ही बेन कटिंग ने पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आईपीएल की ऑक्शन लिस्ट में बेन कटिंग का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतक भी जड़ा था, जिसमें उन्होंने पांच छक्के जमाए थे.
इमरान ताहिर: 43 साल के इमरान ताहिर लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और इस बार सबसे उम्रदराज क्रिकेटर्स में से एक हैं. लेकिन इसके बावजूद वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 5 मैच में वह 10 विकेट झटक चुके हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े इमरान ताहिर पर इस बार भी ऑक्शन में नज़र रहेगी. इमरान ताहिर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, करीब 40 से ज्यादा खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की इजाजत नहीं हैं, जिसका कारण दोनों देशों के बीच खराब संबंध हैं. पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत भी भारत के आईपीएल के तर्ज पर ही हुई थी.