scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: जसप्रीत बुमराह वाले बयान पर विराट कोहली के फैन्स भड़के, तो पार्थिव पटेल ने दिया ये करारा जवाब

Parthiv-Kohli
  • 1/8

कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज हो चुका है. फैन्स टूर्नामेंट का मजा ले रहे हैं. खिलाड़ी मैदान पर अपनी टीम को जिताने के लिए जी जान से कोशिश कर रहे हैं. जबकि मैदान के बाहर पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी अपने एक बयान के बाद जमकर चर्चाओं में आ गए हैं.

Parthiv-Kohli
  • 2/8

हाल ही में पार्थिव पटेल ने एक इंटरव्यू में किस्सा सुनाते हुए जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का जिक्र किया था. उनके इस बयान पर अब तक घमासान मचा हुआ है. कोहली के फैन्स जमकर नाराज हैं और पार्थिव को लगातार ट्रोल कर है. इस पर पार्थिव ने भी अब करारा जवाब दिया है.

Bumrah-Kohli
  • 3/8

दरअसल, पार्थिव ने कहा था कि जब मैं 2014 सीजन में RCB टीम में था, तब मैंने कोहली से कहा था कि बुमराह नाम का एक तेज गेंदबाज है, उसे देखना. उस पर कोहली ने कहा था- 'छोड़ ना यार... ये बुमराह वुमराह क्या करेंगे.'

Advertisement
Reaction
  • 4/8

बयान के बाद कोहली के फैन्स ने पार्थिव को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- पार्थिव कितना बेकार व्यक्ति है. कभी अपने साथी प्लेयर के साथ हुई निजी बातचीत को शेयर करना गलत है. भगवान ही जानता है कि ये सच बोल रहा है या नहीं. यदि सच है, तो थोड़ा अटेंशन के लिए अपनी अस्मिता से खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं हैं. पता नहीं क्या जलन है!

Parthiv and Kohli
  • 5/8

इनके अलावा भी कई यूजर्स ने पार्थिव पटेल को जमकर ट्रोल किया. कुछ ने तो भद्दी गालियां भी दीं. इस पर अब पार्थिव ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव ने ट्वीट करते हुए लिखा- नीम पत्ता और सच दोनों कड़वा है.

Parthiv & Bumrah
  • 6/8

एक समय बुमराह ने गुजरात टीम से घरेलू क्रिकेट खेली थी. उस समय उन्होंने पार्थिव पटेल की कप्तानी में भी मैच खेले थे. पार्थिव ने बुमराह को शुरुआत से संघर्ष करते देखा है. इसी इंटरव्यू में पार्थिव ने कहा कि बुमराह ने 2013 में पहली बार गुजरात की रणजी टीम में जगह बनाई थी.

Bumrah to Kohli
  • 7/8

पार्थिव ने कहा कि बुमराह के लिए शुरुआती 2-3 साल कुछ खास नहीं रहे. 2015 में तो यह भी बात चली थी कि उन्हें बीच सीजन में ही घर भेज दिया जाए. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे काफी सुधार किया. मुंबई इंडियंस ने बुमराह को अच्छा सपोर्ट किया. बुमराह ने करियर का पहला विकेट भी कोहली का ही लिया था.'

Parthiv and Virat
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement