इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं या काफी समय से अपने देश के लिए नहीं खेले हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में-
1. एमएस धोनी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 33.14 की औसत से 232 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहे.
2. फाफ डु प्लेसिस: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. डु प्लेसिस ने मौजूदा सीजन में बल्ले से भी शानदार खेल दिखाते हुए 14 मैचों में 34.08 के एवरेज कुल 443 रन बनाए हैं. 37 साल के डु प्लेसिस ने फरवरी 2021 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
3. कीरोन पोलार्ड: कैरिबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल 2022 में कुल 11 मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान पोलार्ड ने टीम के लिए 144 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी चटकाए.
4. ड्वेन ब्रावो: कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रावो ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 10 मुकाबलों में 18.69 की औसत से 16 विकेट चटकाए. ब्रावो ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
5. सुनील नरेन: स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. नरेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2022 में सुनील नरेन ने कुल 14 मुकाबलों में 34.67 की एवरेज से नौ विकेट चटकाए.
6. रॉबिन उथप्पा: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 में 12 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 230 रन बनाए. 36 साल के रॉबिन उथप्पा ने जुलाई 2015 में भारत के लिए आखिरी बार भाग लिया था.