Preity zinta and Ishani johar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इसमें प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब टीम को 20 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
मैच में शुरुआत से ही प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आ रही थीं, लेकिन आखिर में हार करीब देख चेहरे में मायूसी छा गई. उनके साथ स्टैंड में पंजाब टीम के ही लेग स्पिनर राहुल चाहर की पत्नी ईशानी जौहर भी नजर आईं. दोनों ग्लैमरस लुक में टीम की जर्सी पहने नजर आईं.
मैच में राहुल चाहर ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके. इस दौरान स्टैंड में बैठी ईशानी ने जमकर चीयर किया. प्रीति जिंटा हाथों में सिंपल ब्रेसलेट और वॉच पहने दिखीं. जबकि ईशानी ने व्हाइट चूड़ियां और कड़े पहने हुए थे, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रही थीं.
आगरा के राहुल चाहर ने करीब 4 साल डेट करने के बाद गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर से 2019 में सगाई की थी. ईशानी फैशन डिजाइनर हैं. इसी साल 9 मार्च को गोवा में राहुल चाहर ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
राहुल चाहर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें वह 7 विकेट ले चुके हैं. एक वनडे मैच भी खेला, जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले थे. राहुल ने आईपीएल में 2017 में डेब्यू किया था. पहले राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले. इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में राहुल चाहर को पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मौजूदा सीजन में राहुल ने 9 मैच खेले, जिसमें 12 विकेट झटके हैं. राहुल चाहर ने अब तक कुल 51 IPL मैच खेले, जिसमें 81 विकेट लिए हैं.
1999 में जन्मी बेंगलुरु की ईशानी जौहर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली और जयपुर से पूरी की है और राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है. राहुल और ईशानी को आप बचपन का दोस्त कह सकते हैं. इसी बीच प्यार हुआ और 4 साल रिलेशनशिप के बाद सगाई कर ली थी.