scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

डिकॉक ने जड़ा शतक, तो पत्नी ने 4 महीने की बेटी के साथ इस तरह मनाया जश्न, देखें PHOTOS

Quinton de Kock Wife
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम की शानदार जीत हुई. बुधवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से शिकस्त दी. यह मैच काफी रोमांचक रहा.

De Kock
  • 2/8

मैच के हीरो लखनऊ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक रहे, जिन्होंने 70 बॉल पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली. इसका इनाम उन्हें टीम की जीत और प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला. जिस वक्त डिकॉक ने शतक पूरा किया, वह पल उनके लिए और भी ज्यादा खास बन गया.

De Kock's Daughter
  • 3/8

दरअसल, डिकॉक के शतक पूरा करते ही स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी शाशा ने अपनी 4 महीने की बेटी Kiara को दोनों हाथों से फिल्म 'बाहुबली'  की तरह हवा में ऊपर उठाकर चीयर किया. शाशा ने व्हाइट और बेटी ने पिंक कपड़े पहने हुए थे.

Advertisement
Quinton de Kock family
  • 4/8

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 7 जनवरी को पिता बने थे. उनकी पत्नी शाशा ने बेटी को जन्म दिया था. लेफ्ट हैंड बैटर डिकॉक ने अपने साथ बेटी और पत्नी की भी फोटो शेयर की थी.

Quinton De Kock
  • 5/8

डिकॉक ने बेटी का नाम Kiara रखा है. इस प्लेयर ने बेटी के जन्म से एक हफ्ते पहले यानी 31 दिसंबर को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

Quinton de Kock's Wife
  • 6/8

डिकॉक को लखनऊ टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 6.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. डिकॉक ने अब तक इस सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 502 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं.

Quinton de Kock's Wife
  • 7/8

मैच में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बगैर कोई विकेट गंवाए 210 रन बनाए थे. डिकॉक के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 51 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली थी. जवाब में कोलकाता टीम 8 विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच गंवा दिया.

Quinton de Kock's Wife
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement