scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Rahul Tewatia, IPL 2022: तेवतिया ने लगातार 2 छक्के जड़कर मैच जिताया, स्टैंड में बैठी पत्नी ने दिया हैरानी भरा रिएक्शन

Shubman Gill and Rahul Tewatia
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला. उन्होंने आखिरी 2 पर दो लंबे छक्के जमाकर अपनी गुजरात टाइटन्स (GT) टीम को शानदार जीत दिलाई. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जो गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया.

Rahul Wife Riddhi
  • 2/8

मैच में 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब राहुल तेवतिया ने आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर गुजरात को यह मैच जिता दिया.

Riddhi Pannu (Left)
  • 3/8

राहुल तेवतिया की पत्नी ऋद्धि पन्नू भी मैच देखने पहुंची थीं. इस दौरान वह व्हाइट टॉप में नजर आईं. आखिरी ओवर में जब 2 बॉल पर 12 रन चाहिए थे, तब ऋद्धि और बाकी फैन्स को उम्मीद भी नहीं थी कि राहुल दो लंबे छक्के लगाकर यह मैच जिता देंगे. 

Advertisement
Riddhi (Left)
  • 4/8

जिस वक्त राहुल तेवतिया ने ओडीन स्मिथ की दो बॉल पर दो छ्क्के लगाकर मैच जिताया, उसे देख ऋद्धि पन्नू भी हैरान रह गईं. उन्होंने दोनों हाथ से सिर पकड़ लिया था. फिर ऋद्धि ने मंद-मंद खुशी भरी मुस्कान के साथ खड़े होकर तालियां बजाईं.

Fans
  • 5/8

जिस वक्त राहुल ने छ्क्के लगाकर मैच पलटा, उस समय पंजाब किंग्स के फैन्स काफी हैरान और निराश नजर आए. उन्हें भी समझ नहीं आया कि आखिरी मैच इस तरह भी पलट सकता है. कुछ तो छक्के से पहले पंजाब की जीत के लिए प्रार्थना भी करते दिखाई दिए थे.

Tewatia and Riddhi
  • 6/8

मैच में पंजाब टीम ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टीम ने 4 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. आखिर में राहुल तेवतिया ने 3 बॉल पर 2 छक्के के साथ 13 रन बनाते हुए मैच जिताया.

Rahul Tewatia wife
  • 7/8

राहुल तेवतिया ने 29 नवंबर 2021 को ही ऋद्धि के साथ शादी की थी. तेवतिया पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उन्हें रिटेन नहीं किया गया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन में गुजरात टीम ने 9 करोड़ रुपए की बोली लगाकर तेवतिया को खरीद लिया.

Riddhi Pannu
  • 8/8

All Photo Credit: IPL and Instagram.

Advertisement
Advertisement