टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने परिवार और निजी जीवन के कुछ बड़े खुलासे किए हैं. IPL 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम की कप्तानी संभाल रहे राहुल ने बताया कि वह RBI ऑफिसर भी हैं.
राहुल ने कहा कि मेरी मां हमेशा ही मुझे अपनी डिग्री पूरा करने के लिए कहती हैं. ऐसा नहीं करने पर वे लगातार मुझे ताने भी मारती हैं. राहुल ने कहा कि मैंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला, इससे ज्यादा खुशी मेरे परिवार को तब हुई जब मुझे RBI में नौकरी मिली.
राहुल ने 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन' टॉक शो में कहा कि मेरे पास डिग्री नहीं है, इस बात को लेकर मेरी मां मुझे अब तक ताने देती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी मेरी मां मुझसे कहती थी कि मैं अपने 30 पेपर क्यों नहीं दे देता? तुम बैठकर, पेपर लिखकर अपनी डिग्री क्यों नहीं ले लेते?
मां के इन सवालों पर राहुल ने कहा था मम्मी आप मुझसे क्या करवाना चाहती हो? देखिए जैसे मैं क्रिकेट खेल रहा हूं. अपने लिए अच्छा ही कर रहा हूं. आप चाहती हो कि मैं जाकर 30 पेपर दूं? इस पर मां कहती थी कि बिल्कुल, क्यों नहीं?
राहुल ने कहा कि मुझे केंद्र सरकार की नौकरी मिली, तब वह काफी खुश नजर आईं. मैं 4 साल से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं, लेकिन उससे उन्हें इतनी खुशी नहीं हुई. यह ठीक वैसा ही है, जैसे- हां, अब तुम सेटल हो गए हो. मेरे पास अब अच्छी सैलरी है.
केएल राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करते नजर आए थे. उन्होंने खुद ही टीम को छोड़ दिया था. इसके बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ 17 करोड़ रुपए में डील फिक्स की. लखनऊ मैनेजमेंट ने उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी है.
राहुल ने अब तक IPL में 95 मैच खेले, जिसमें 46.76 की औसत से 3273 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 136.32 का रहा है. मौजूदा आईपीएल सीजन में राहुल ने अब तक एक ही मैच खेला, जिसमें वे खाता नहीं खोल सके थे.