इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलती नजर आएगी. विराट कोहली की यह टीम पर्यावरण की जागरुकता के लिए हर आईपीएल सीजन में एक मैच ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती है.
हालांकि ग्रीन जर्सी में इस टीम की हर बार बदकिस्मती ही रही है. आरसीबी ने 2011 में पहली बार ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेला था. तब से अब तक इस टीम ने 10 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ दो में ही जीत मिली और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा था.
आरसीबी ने 2021 सीजन में कुछ हटकर किया था. तब इस टीम ने ब्लू जर्सी पहनकर मैच खेला था. हालांकि तब भी आरसीबी को हार मिली थी. इस बार फिर आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलेगी, जिसका पोस्टर भी जारी कर दिया है.
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मौजूदा सीजन के लिए अपनी ग्रीन जर्सी जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी के कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज में पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कैप्टन फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक दिखाई दे रहे हैं.
आरसीबी का ग्रीन जर्सी के साथ एक लक भी जुड़ा हुआ है. दरअसल इस टीम ने ग्रीन जर्सी पहनकर दो मैच (2011, 2016) जीते हैं. दोनों ही बार उस सीजन में बेंगलुरु टीम ने फाइनल खेला है. हालांकि यह टीम अब तक कोई खिताब नहीं जीत सकी. यदि इस बार यह टीम जीतती है, तो शायद फाइनल तक की उम्मीदें की जा सकती हैं.
RCB ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 11 मैच खेले, जिसमें से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. फिलहाल, बेंगलुरु टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. प्लेऑफ के लिए आरसीबी को अब बाकी बचे 3 में से कम से कम दो मैच जीतने ही होंगे.
बेंगलुरु टीम का अगला मुकाबला रविवार यानी 8 मई को मदर्स-डे के मौके पर खेला जाएगा. आरसीबी का यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.