इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की चौथी हार हुई. शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रोमांचक मैच में 15 रनों से करारी शिकस्त दी. इस पूरे मैच के बाद आखिरी ओवर में हुए नो-बॉल विवाद ने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा.
ऋषभ पंत ने नो-बॉल को लेकर अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई और अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा तक कर दिया था. पंत ने असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे को भी मैदान पर भेजा था. इस विवाद के बीच सोशल मीडिया फैन्स को अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है.
Believe In Dhoni Supremacy#Pant #DCvsRR pic.twitter.com/DdBKXeD9K1
— Jeewesh Kumar (@JeeweshKumar9) April 22, 2022
दरअसल, 2019 आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही एक मैच के दौरान धोनी भी अंपायर के फैसले से नाराज नजर आए थे. तब भी नो-बॉल विवाद हुआ था. उस समय धोनी मैदान में ही आ गए थे और अंपायर से बहस करने लगे थे. अब ऋषभ पंत ने भी कुछ ऐसा ही नो-बॉल विवाद दोहराया है. सोशल मीडिया यूजर्स अब पंत और धोनी को साथ में ट्रोल कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने लिखा है कि गुरु और चेला एक जैसे हैं.
Rishabh Pant welcome to Dhoni Academy
— Umesh Darade (@DaradeUmesh) April 22, 2022
The drama over No Ball#RR #RRvsDC #DCvRR pic.twitter.com/CBFYgGquuq
मैच में 223 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. तभी ओबेड मैकॉय के ओवर की शुरुआती 3 बॉल पर रोवमैन पावेल ने तीन छक्के जमा दिए. यहीं, तीसरी बॉल पर डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नो-बॉल बताया, जबकि अंपायर ने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया था. तभी गुस्साए पंत ने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया था.
MS Dhoni - Rishabh Pant!
— RVCJ Telugu (@rvcj_telugu) April 22, 2022
Captains Losing Their Cool!
.#MSDhoni #RishabhPant #DCvRR #DCvsRR #RvcjTelugu pic.twitter.com/hCgklrS2Dy
उस वक्त भी चेन्नई टीम को आखिरी 3 बॉल पर 8 रन चाहिए थे. तब गेंदबाजी बेन स्टोक्स कर रहे थे. उनकी चौथी बॉल होते ही हाइट की वजह से अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया, लेकिन फिर लेग अंपायर की ओर से कोई प्रतिक्रिया न देख फैसला वापस ले लिया. इसी को लेकर क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा अंपायर से भिड़ गए थे. जबकि डगआउट में बैठे कप्तान धोनी भी बीच में मैदान में आए और अंपायर से बहस करने लगे थे. हालांकि, वह मैच चेन्नई टीम ने ही 4 विकेट से जीत लिया था.
That was no ball !
— Shubham Prajapati (@Shubham_RSS_) April 22, 2022
Guru Dhoni and Chela Pant pic.twitter.com/SnIDERXrzx
एक यूजर ने लिखा- अंपायर के खिलाफ धोनी और पंत का खून एक जैसा ही है. एक अन्य यूजर ने लिखा- तब एमएस धोनी थे, अब ऋषभ पंत हैं. दोनों की टीमें भी अलग हैं. CSK और DC. दोनों विकेटकीपर कप्तान रहे. विपक्षी टीम वही है राजस्थान रॉयल्स और मामला भी एक जैसा है अंपायरिंग के खिलाफ गुस्सा.
Ms dhoni and Rishabh pant having same blood ❤️ against this umpiring 🔥#DCvsRR #IPL2022 pic.twitter.com/SUDdvU3g8q
— Rishabh pant fans (@rishabpantclub) April 22, 2022
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए. ओपनर जोस बटलर ने 65 बॉल पर 116 रन जड़ दिए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 बॉल पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 19 बॉल पर 46 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच गंवा दिया. कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए. जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े.
Then MS Dhoni
— Nilesh G (@oye_nilesh) April 22, 2022
Now Rishabh Pant
2 Different Teams (CSK & DC)
2 keeper captains (MS Dhoni & Rishabh Pant)
Same opponent (Rajasthan Royals)
Same issue (Umpiring)#TATAIPL#DCvRR #DCvsRR pic.twitter.com/kchZwCiIms