इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. मुंबई टीम इस बार सबसे खराब प्रदर्शन के साथ 10वें नंबर पर रही थी.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए हैं. इसमें वह अपनी पत्नी रितिका के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में रोहित अपनी बेटी समायरा शर्मा के साथ समंदर के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं.
रोहित शर्मा ने इसके अलावा उस रिजॉर्ट की भी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह पर रुके हुए हैं. रितिका ने भी इंस्टाग्राम पर अपने इस टूर की फोटोज़ शेयर की हैं. रोहित एंड फैमिली अपनी इन छुट्टियों को एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने आईपीएल के बाद कुछ दिनों का ब्रेक लिया है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. हालांकि, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में वापसी करेंगे.
यदि रोहित शर्मा के आईपीएल 2022 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस बार काफी निराश किया. रोहित शर्मा 14 मैच में सिर्फ 268 रन बना पाए थे, उनका औसत 20 से कम का रहा.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रोहित शर्मा ने किसी एक आईपीएल के सीजन में कोई अर्धशतक नहीं लगाया हो. साथ ही वह दूसरी बार किसी सीजन में 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.
मुंबई इंडियंस की टीम इस बार 14 मैच में सिर्फ 4 ही मैच जीत पाई और 10 मैच गंवा दिए. ऐसा पहली बार हुआ जब मुंबई ने किसी सीजन में इतने मैच हारे हों.