scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Rohit Sharma House Pictures: कभी लोकल ट्रेन से सफर करते थे रोहित शर्मा, अब मुंबई में 30 करोड़ का अपार्टमेंट, देखें फोटोज़

Rohit Sharma
  • 1/8

रोहित शर्मा ने जब से टीम इंडिया की फुल टाइम कप्तानी संभाली है, तब से ही भारत को जीत पर जीत मिल रही है. टी-20 से लेकर वनडे और अब टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जलवा है. रोहित शर्मा फैन्स के चहेते हैं और उनके कप्तान बनने के बाद फैन फॉलोइंग में ज़बरदस्त उछाल भी आया है. 
 

Rohit Sharma Picture
  • 2/8

कभी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले रोहित शर्मा अब मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं. 34 साल के रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में रहते हैं, जहां उनके अपार्टमेंट के सामने ही समुद्र है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के इस अपार्टमेंट की कीमत 30 करोड़ रुपये (साल 2015) के आसपास है.
 

Rohit Sharma House
  • 3/8

मुंबई की एक 53 मंजिला बिल्डिंग में रोहित शर्मा 29वें फ्लोर पर रहते हैं. जहां उनकी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा साथ रहती हैं. 4 बीएचके के इस अपार्टमेंट में कई सुविधाएं हैं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित ने कई बार अंदर की तस्वीरें भी शेयर की हैं.  

Advertisement
Rohit Sharma Mumbai
  • 4/8

रोहित ने कई बार रितिका और समायरा के साथ तस्वीरें, वीडियो साझा की हैं. जहां उनका पूरा डाइनिंग एरिया मार्बल से पटा हुआ नज़र आता है. तो वहीं, स्पेशल डाइनिंग टेबल भी रूम में दिखती है. इसके अलावा रोहित शर्मा की बालकनी से ही समंदर नज़र आता है. 

Ritika Rohit
  • 5/8

लॉकडाउन के वक्त रोहित शर्मा ने कई बार घर में समायरा के साथ खेलते हुए वीडियो शेयर किए थे. बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 2015 में हुई थी. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते थे. 

rohit Sharma daughter
  • 6/8

रोहित शर्मा ने अपना शुरुआती क्रिकेट भी मुंबई में ही खेला, जहां वह लोकल ट्रेन से प्रैक्टिस करने के लिए जाते थे. क्योंकि उनका घर काफी दूर था, इसके बाद रोहित शर्मा अपने रिश्तेदारों के घर पर ही रहने लगे थे. ताकि लंबा सफर ना करना पड़े.

captain rohit sharma
  • 7/8

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद रोहित शर्मा की किस्मत पूरी तरह बदल गई. वह पहले टी-20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने, उसके बाद वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा को कप्तानी मिल गई है. रोहित के सामने अब टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप 2022, वनडे वर्ल्डकप 2023 जिताने की चुनौती है. 

Rohit Sharma Ritika Sajdeh House
  • 8/8

All Photos: Instagram Account 

Advertisement
Advertisement