इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए सभी टीमें तैयार हैं. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस ने भी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्वारनटीन पूरा करने के बाद प्रैक्टिस शुरू की है.
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन के पहले दिन की तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. रोहित शर्मा ने पोस्ट किया कि मुंबई इंडियंस के ब्लू कलर में वापस. पहला दिन.
रोहित शर्मा के प्रैक्टिस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने वीडियो डाला है. स्पेशल बात ये है कि मुंबई इंडियंस ने साउथ की मशहूर फिल्म KGF का सॉन्ग एड किया है, ये रील तेज़ी से वायरल हो रही है.
बता दें कि रोहित शर्मा के लिए ये आईपीएल काफी स्पेशल है. क्योंकि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का यह पहला आईपीएल है. अब रोहित शर्मा भारत के टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कप्तान हैं.
रोहित शर्मा के अगर आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो वह टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. उनके बाद एमएस धोनी का नंबर आता है, जिन्होंने 4 आईपीएल जीते हैं.
रोहित शर्मा ने हाल ही में क्वारनटीन से अपनी फैमिली के साथ भी फोटो शेयर की थी. जिसमें उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी थीं.
मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च होना है, जिसमें वह ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. उसके बाद मुंबई इंडियंस का मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है.