scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Rohit Sharma IPL 2022: 'मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं...', मुंबई की लगातार छठी हार पर रोहित शर्मा ने क्या कहा

Rohit Sharma
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम इस वक्त संघर्ष कर रही है. शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मैच में मुंबई इंडियंस की हार हुई है. आईपीएल 2022 में मुंबई की यह लगातार छठी हार है, यानी अभी तक टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है. 

Rohit IPL
  • 2/8

मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा निराश नज़र आए और उन्होंने हार की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली. रोहित ने कहा कि अगर मुझे पता लगता है कि क्या गलत हो रहा है, तो मैं उसे ज़रूर ठीक करता, लेकिन ऐसा अभी नहीं हो रहा है.

Rohit MI
  • 3/8

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, मैं अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करूंगा और हमारी कोशिश होगी कि हम एक टीम के तौर पर फिर से वापसी करें. बता दें कि रोहित शर्मा को बतौर कप्तान जीत नहीं मिल रही है, साथ ही वह बल्ले से भी फेल चल रहे हैं.
 

Advertisement
Rohit Sharma IPL
  • 4/8

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि पार्टनरशिप ना बनाना हमारे लिए नुकसानदायक साबित हुआ. हमारी टीम ने बॉलिंग बढ़िया की, लेकिन केएल राहुल की शानदार बैटिंग के आगे फेल साबित हुए.

Rohit Sharma IPL 2022
  • 5/8

रोहित शर्मा ने कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के कुछ करने से मैच नहीं जीते जाएंगे, अन्य खिलाड़ियों को भी अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. लेकिन हमें विरोधी टीम की भी तारीफ करनी चाहिए, केएल राहुल की पारी शानदार थी. 

Mumbai Indians
  • 6/8

आपको बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि मुंबई इंडियंस ने किसी सीजन के शुरुआती 6 मैच लगातार गंवाए हैं. मुंबई से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (2013), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2019) के साथ ऐसा हो चुका है. मुंबई इंडियंस पांच बार की चैम्पियन है और इस सीजन में लगातार 6 मैच गंवा चुकी है. 

KL Rahul
  • 7/8

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 199 का स्कोर बनाया था. कप्तान केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी जड़ी. लेकिन मुंबई इंडियंस इस स्कोर को पार नहीं कर पाई और 181 रन ही बना सकी. 

@IPL
  • 8/8

All Photos: @IPL

Advertisement
Advertisement