इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर सस्पेंस बना हुआ है. पंजाब किंग्स को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स हमेशा सुर्खियों में बनी हुई है. खासकर एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ जो पंजाब किंग्स के हर मैच में मैदान में दिखती है.
पंजाब किंग्स की ये मिस्ट्री गर्ल शशि धीमन हैं, जो टीम के सोशल मीडिया पेज के लिए एंकरिंग का काम कर रही हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 सीजन में कई यू-ट्यूब वीडियो, इंस्टाग्राम वीडियो और इंस्टाग्राम रिलीज़ की हैं, जिनमें शशि धीमन भी हैं.
शशि धीमन ने अभी तक शिखर धवन, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन का इंटरव्यू लिया है. जो सोशल मीडिया पर छाया रहा है. इनके अलावा पंजाब किंग्स टीम के प्री और पोस्ट मैच वीडियो भी ट्रेंडिंग रहे हैं.
अगर शशि धीमन की बात करें तो वह एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. पिछले तीन-चार साल से वह स्टैंड अप कॉमेडी कर रही हैं, उनके कई वीडियो काफी पॉपुलर भी हुए हैं.
चंडीगढ़ की रहने वालीं शशि धीमन पंजाबी हैं, ऐसे में वह खिलाड़ियों के साथ भी पंजाबी में बात कर रही हैं और कई वीडियोज़ को पंजाबी में शूट कर रही हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के फैन से टीम का कनेक्शन बन रहा है.
साल 2020 से ही शशि धीमन मुंबई में रह रही थीं, वह कई स्टैंड शो, कॉमेडी शो और लाइव शो कर रही हैं. इसी साल वह आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़ी हैं.
अगर पढ़ाई की बात करें शशि धीमन फार्मा साइंटिस्ट भी हैं, लेकिन उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी की ओर रुख किया.