scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Sunrisers Hyderabad IPL 2022: निकिता से नूपुर तक, स्टेडियम में दिखती हैं SRH टीम के प्लेयर्स की ये ग्लैमरस पार्टनर

SRH Team
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की. एसआरएच टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही हैदराबाद टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Miguel (Left)
  • 2/8

हैदराबाद टीम की कप्तानी केन विलियमसन संभाल रहे हैं. चाहे विदेशी प्लेयर हों या इंडियन, लगभग सभी आईपीएल में अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. कई मैचों में आप निकोलस पूरन की पत्नी एलिसा मिगुएल समेत कई प्लेयर की वाइफ को भी देख सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लेयर्स के लाइफ पार्टनर के बारे में.

Williamson with wife
  • 3/8

SRH के कप्तान केन विलियमसन करीब 2015 से सारा रहीम को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन वे पैरेंट्स बन चुके हैं. सारा ने दिसंबर 2020 में एक बेटी को जन्म दिया था. सारा पेशे से नर्स रही हैं. यह दोनों अपनी लाइफ को पर्सनल ही रखते हैं.

Advertisement
Pooran with Wife
  • 4/8

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन ने कैथरिना मिगुएल से शादी की है. कैथरिना एक-दूसरे नाम एलीसा मिगुएल से भी जानी जाती हैं. रिपोट्स की मानें तो दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं. पूरन और मिगुएल ने जून 2021 में शादी की थी. दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

Shreyas Gopal and Nikita
  • 5/8

SRH टीम के स्टार ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने निकिता शिव के साथ शादी की है. निकिता पेशे से बिजनेसवुमन हैं. काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल ही दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्रा निकिता माना नेटवर्क की संस्थापक और सीईओ भी हैं.

Bhuvi and Nupur
  • 6/8

सनराइजर्स टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंजीनियर नूपुर नागर से शादी की. नूपुर नोएडा के एक MNC में काम करती हैं. दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं. भुवी और नूपुर करीब 14 साल एकदूसरे के करीब रहे. इसके बाद शादी का फैसला किया.

Markram and GF
  • 7/8

SRH टीम के स्टार बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के प्लेयर एडेन मार्करम ने अब तक शादी नहीं की है. मार्करम की गर्लफ्रेंड निकोले डेनिले ओ'कोनोर हैं. दोनों करीब 9 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. निकोले को स्टेडियम में मार्करम को चीयर करते भी देखा जाता रहा है.

Pooran's Wife pic
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement