इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल में अपना 100वां मैच खेला. इसी मैच में उन्होंने शतक भी जमाते हुए अपनी कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम को जीत भी दिलाई.
इस तरह केएल राहुल आईपीएल में अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस पर फैन्स और खेल जगत समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी. इन्हीं में बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी शामिल रहे, जिन्होंने अलग अंदाज में बधाई दी.
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर राहुल की फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा, 'शांति से कड़ी मेहनत करते रहो. आपकी सफलता को ही शोर मचाने दो.' सुनील शेट्टी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
दरअसल, केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ज्यादातर साथ नजर आते हैं. इस पर दावा किया जाता है कि राहुल और अथिया एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस रिश्ते पर दोनों ने अब तक किसी प्रकार से इनकार भी नहीं किया है.
ऐसे में सुनील शेट्टी की पोस्ट वायरल होना लाजमी है. फैन्स ने अपनी पोस्ट में सुनील शेट्टी को केएल राहुल का ससुर तक बता दिया है. सुनील की इस इंस्टाग्राम पोस्ट को खुद केएल राहुल ने भी लाइक किया और कमेंट में दिल बनाया है.
लखनऊ टीम को इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच को देखने के लिए अथिया अपने पिता सुनील शेट्टी और मां माना के साथ पहुंची थीं. इस मैच में केएल राहुल पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.
हाल ही में भाई अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान अथिया और राहुल साथ में पोज देते नजर आए थे. इवेंट के दौरान दोनों की नजदीकियां बता रही थीं कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
मुंबई के खिलाफ अपने 100वें आईपीएल मैच में केएल राहुल ने 60 बॉल पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके जमाए. लखनऊ टीम ने 200 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में मुंबई टीम 181 रन ही बना सकी.