2008 IPL का पहला सीजन था. यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए पहला और आखिरी साबित हुआ. उस सीजन में उमर गुल के साथ कुल 11 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे. इनमें शाहिद आफरीदी, यूनुस खान, शोएब मलिक और शोएब अख्तर जैसे स्टार प्लेयर शामिल थे.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल आज (14 अप्रैल) 38 साल के हो गए हैं. वे पाकिस्तान के स्टार बॉलर रहे हैं. फैन्स को शायद ही पता होगा कि उमर गुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने एक मात्र सीजन 2008 में खेला था. उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे.
2008 में आठ में से पांच टीमों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका मिला था. अब राजनीतिक कारणों से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है.
2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे. इनमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल थे.
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम में 3 प्लेयर कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर को मौका मिला था. जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) टीम में 2 प्लेयर्स मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को जगह मिली थी.
हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 1-1 प्लेयर को जगह मिली थी. हैदराबाद ने शाहिद आफरीदी और बेंगलुरु टीम ने मिस्बाह उल हक को खिलाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) ही ऐसी टीमें थी, जिसमें कोई पाक क्रिकेटर शामिल नहीं था. तब सोहेल तनवीर ने एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, जो 11 साल तक रहा था.