scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Virat Kohli-Izabelle Leite IPL 2022: शादी से पहले इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे विराट कोहली, ट्रेंड में हैं बोल्ड तस्वीरें!

Virat Kohli
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला शांत है. विराट कोहली भले ही फॉर्म में ना हो, लेकिन उनके फैन्स हमेशा उन्हें सपोर्ट करते रहे हैं. विराट कोहली की लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है. इस बीच विराट कोहली की एक्स-गर्लफ्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं. 

Virat Kohli
  • 2/8

विराट कोहली अब शादीशुदा हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से उन्होंने 2017 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है. अनुष्का शर्मा से शादी से पहले विराट कोहली कुछ रिलेशनशिप में रहे हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं. 

Virat Kohli Ex Girlfriend
  • 3/8

विराट कोहली का नाम ब्राजील की एक्ट्रेस और मॉडल इजाबेल लिटे के साथ भी जुड़ा था. इजाबेल की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं. दोनों ने 2012 से 2014 के बीच एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की कुछ तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

Advertisement
izabelle leite
  • 4/8

इजाबेल लिटे बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं और सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म तलाश से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा भी इजाबेल बॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट में नज़र आ चुकी हैं. 

virat kohli ex girlfriend
  • 5/8

इजाबेल लिटे ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली के साथ अफेयर की बात स्वीकारी भी थी. इजाबेल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हां, हमने दो साल के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. बाद में रिलेशनशिप दोनों की सहमति से खत्म हुआ था, हम अभी भी बात करते हैं. 

izabelle leite bold photos
  • 6/8

अगर इजाबेल लिटे की बात करें तो वह ब्राज़ील की मॉडल हैं. बॉलीवुड में उनकी तलाश के अलावा सिक्सटीन, पुरानी जीन्स, वर्ल्ड फेमस लवर जैसी फिल्में आ चुकी हैं.

izabelle leite pictures
  • 7/8

इजाबेल अभी ब्राज़ील में ही हैं और वह काम के लिए अक्सर भारत ट्रैवल करती हैं. इजाबेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. 

 izabelle leite Instagram
  • 8/8

All Photos: izabelle leite Instagram

Advertisement
Advertisement