पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में एक नया ही अवतार देखने को मिला है. उन्हें भगवान से प्रार्थना करते और उन्हें धन्यवाद करते हुए कैप्चर किया गया. यह वाकया बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद देखने को मिला.
दरअसल, एलिमिनेटर मुकाबले में IPL की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने थीं. इसमें कोहली की टीम आरसीबी ने लखनऊ को 14 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ बेंगलुरु अब क्वालिफायर-2 राउंड में पहुंच गई है.
मैच में विराट कोहली का बल्ला जरूर नहीं चला, लेकिन टीम मैच जीतकर एक स्टेप और खिताब के नजदीक पहुंच गई है. अब बेंगलुरु को चैम्पियन बनने के लिए दो मैच जीतना जरूरी है. इसी कामयाबी के लिए शायद कोहली हाथ जोड़कर भगवान को धन्यवाद दिया.
कोहली की कुछ फोटोज सामने आईं, जिसमें वह हाथ जोड़कर आंखें बंदकर भगवान को याद करते दिख रहे हैं. कुछ दूसरी फोटोज में वह हाथ उठाकर आसमान की ओर देखते यानी ईश्वर का ध्यान करते नजर आ रहे हैं. कोहली के लिए यह आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है.
विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को अब क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना है. यह मैच 27 मई राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होगा. क्वालिफायर-2 मैच जीतने वाली टीम फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी.
विराट कोहली ने अब तक इस सीजन में 15 मैच खेले, जिसमें 23.86 की औसत से 334 रन ही बनाए हैं. कोहली सिर्फ दो फिफ्टी लगा सके हैं. जबकि विराट ने IPL करियर में अब तक कुल 222 मैच खेले, जिसमें 36.36 की औसत से 6617 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाए.
एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए. रजत पाटिदार ने 54 बॉल पर 112 रनों की पारी खेली. जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी और 14 रनों से यह मैच गंवा दिया.