इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में विराट कोहली का निराशाजनक फॉर्म जारी है. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कोहली मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस बल्लेबाज को स्पिन गेंदबाज जगदीशा सुचिथ ने कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया.
कोहली ने शॉर्ट मिडविकेट क्षेत्र में गेंद को फ्लिक करने का लक्ष्य रखा, लेकिन वह ठीक से गेंद को टाइम नहीं कर सके. आउट होने के बाद विराट के चेहरे पर एक मुस्कान देखी गई क्योंकि वह अपने डिसमिसल से दंग रह गए थे. हालांकि ,ड्रेसिंग रूम में वापस जाने के बाद उन्होंने निराशा में सिर पर अपने हाथ रख लिए.
कोहली को ड्रेसिंग रूम में टीम के हेड कोच संजय बांगड़ के साथ कुछ बातचीत करते देखे गए. उस बातचीत के बाद संजय बांगड़ ने कोहली की पीठ थपथपाकर उन्हें सांत्वना दी. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
The way Sanjay Bangar is handling Virat Kohli in his bad phase....he desperately needs it 😔#RCBvSRH #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/JhlUnlhaVe
— Yogi Says (@imyogi_26) May 8, 2022
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में छठी बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं. पहले तीन गोल्डन डक उन्होंने 2008 (मुंबई इंडियंस), 2014 (पंजाब किंग्स) और 2017 (कोलकाता नाइट राइडर्स) में बनाए थे. बाकी के तीन गोल्डन डक मौजूदा सीजन में आए हैं.
कोहली के खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा सीजन में उनका बैटिंग एवरेज (19.63) आईपीएल 2008 में उनके डेब्यू सीजन के बाद सबसे खराब है. आईपीएल 2008 में विराट कोहली ने 13 मुकाबलों में महज 15 की औसत से 165 रन बनाए थे. वहीं, साल 2009 के सीजन में कोहली ने 16 मुकाबले खेलकर 22.36 के एवरेज से 246 रन बनाए थे.
वैसे, विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आरसीबी के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 219 आईपीएल मुकाबलों में 6499 रन बनाए हैं. विराट के नाम पर आईपीएल में 5 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं.
कोहली आईपीएल के डेब्यू सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं और उन्होंने 140 मैचों में टीम की कप्तानी भी की. विराट कोहली के नाम पर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. किंग कोहली ने आईपीएल 2016 में 81.08 के एवरेज से कुल 973 रन बनाए, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे.