इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रॉजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी लेकिन जीत बेंगलुरु की हुई. बेंगलुरु की पारी के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली का रनआउट होना गेमचेंजर साबित हुआ.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के नौवें ओवर में विराट कोहली 5 रन के स्कोर पर रनआउट हुए. युजवेंद्र चहल की बॉल पर डेविड विली ने शॉट खेला जो पिच के पास ही रही. तुरंत संजू सैमसन ने बॉल उठाई और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर डाली.
विराट कोहली ने आखिर तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम साबित हुए. विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद स्टैंड में मौजूद फैन्स का रिएक्शन देखने वाला था. जिस तरह कोहली आउट हुए, वो देख फैन्स पूरी तरह हैरान रहे.
इस दौरान टीवी स्क्रीन पर एक लड़की का रिएक्शन भी दिखाया गया, जिसने विराट के आउट होने के बाद माथा पकड़ लिया और हैरान दिखी रही. सोशल मीडिया पर भी इस लड़की का रिएक्शन वायरल हो गया.
विराट कोहली का विकेट गिरने के तुरंत बाद अगली ही बॉल पर युजवेंद्र चहल ने डेविड विली को भी आउट किया था. युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के लिए शानदार स्पेल डाला, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
आपको बता दें कि इस मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने आखिरी में जाकर पार कर लिया. आरसीबी ने राजस्थान पर चार विकेट से जीत दर्ज की, आखिर में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
एक मौके पर पिछड़ रही आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने कमाल किया और मैच को फिनिश करके ही वापस लौटे. दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया और अंत में आकर गेम का पूरा रुख पलट दिया.