इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 10 में से 7 मैच गंवा चुकी चेन्नई अब प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम ने इस सीजन में दो कप्तानों का इस्तेमाल किया है फिर भी टीम फ्लॉप साबित हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स की कमान अब फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है. कप्तानी के फैसले को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी बयान दिया है और कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी शुरू में छोड़ना गलत फैसला था.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की पहली गलती यही थी कि एमएस धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ी और रवींद्र जडेजा को कप्तानी दी गई. ये एक गलत फैसला था, अगर जडेजा को कप्तान बनाया ही गया तब उन्हें पूरे सीजन कप्तानी करनी थी.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 शुरू होने से ठीक दो दिन पहले ऐलान किया था कि एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना था.
रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा, इसी वजह से टीम ने बीच में ही कप्तान बदलने का फैसला लिया. एमएस धोनी फिर चेन्नई के कप्तान बने और उनके कप्तान बनने के बाद टीम ने एक मैच जीता है और एक हारा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग बोले कि पहले टीम की प्लेइंग-11 ठीक नहीं थी. ऋतुराज ने शुरुआत में रन नहीं बनाए, एमएस धोनी ने सिर्फ एक ही मैच में रन बनाए. धोनी ने जिस मैच को आखिरी ओवर में जिताया, वहां भी टीम लगभग हार ही चुकी थी.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स चार बार की आईपीएल चैम्पियन है. टीम इस बार कोई कमाल नहीं कर सकी और पिछले साल की चैम्पियन होने के बाद भी इस बार प्लेऑफ में फेल साबित हुई.