इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ ग्लैमर का तड़का भी लग रहा है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में एक मिस्ट्री गर्ल ने सुर्खियां बटोरी. टीवी स्क्रीन पर कुछ देर के लिए ही ये मिस्ट्री गर्ल दिखी, लेकिन वह देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. ये मिस्ट्री गर्ल कौन है, जानिए...
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में जब एक कैच छूटा तब टीवी स्क्रीन पर एक लड़की को दिखाया गया, जिनका एक्सप्रेशन वायरल हो गया. ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस हैं. इनका नाम आरती बेदी है.
आरती बेदी एक एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की बायो में इसका जिक्र किया हुआ है. रविवार को जब दिल्ली-कोलकाता का मैच हो रहा था, तब उन्होंने लगातार अपने इंस्टाग्राम पर मैच से जुड़ी अपडेट डाली. लेकिन जब उनकी तस्वीर वायरल हुई, तब उनके लिए काफी कुछ बदल गया.
मैच शुरू होने से पहले आरती बेदी के इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार के करीब फॉलोवर्स थे, जबकि तस्वीर वायरल होने के बाद तेज़ी से फॉलोवर्स की संख्या 50 हज़ार के करीब पहुंच गई. लगातार आरती बेदी को लेकर मीम्स और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
आरती बेदी मैच में KKR को सपोर्ट कर रही थीं, वह कई विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं. इनमें ICICI बैंक, किंगफिशर समेत अन्य कई बड़े ब्रांड का नाम शामिल है.
आईपीएल की इन नई मिस्ट्री गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोशूट और ट्रैवल से जुड़ी तस्वीरें डाली हैं. आरती बेदी एक डांसर भी हैं, इसके अलावा वह लगातार अलग-अलग देशों के टूर की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में अभी तक कई मिस्ट्री गर्ल वायरल हो चुकी हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में चंद सेकेंड के लिए कोई अगर टीवी स्क्रीन पर आ जाता है तो तुरंत ट्रेंड में होने लगता है.