scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL Mega Auction 2022: ऑक्शन खत्म अब लीडर चुनने की बारी, जानें कौन बन सकता है किस टीम का कप्तान

MS Dhoni and Rishabh Pant
  • 1/11

IPL Mega Auction 2022: बेंगलुरु में हुई इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मेगा ऑक्शन रविवार को खत्म हो गया . सभी 10 टीमों ने अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीद लिया है. हालांकि, अब भी टूर्नामेंट में कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनका काम खत्म नहीं हुआ है. दरअसल, आईपीएल में कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्हें अपनी टीम के लिए अच्छे कप्तान की तलाश है. इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीमें शामिल हैं.

shreyas iyer
  • 2/11

माना जा रहा है कि शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता फ्रेंचाइजी अपनी टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बना सकती है. मेगा ऑक्शन में केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है.

Glenn maxwell and Virat kohli
  • 3/11

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपनी टीम की कमान ग्लेन मैक्सवेल को सौंप सकती है. फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को रिटेन किया था. पिछले सीजन में विराट कोहली ने खुद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

Advertisement
Shikhar dhawan
  • 4/11

पंजाब किंग्स अपना कप्तान शिखर धवन को चुन सकती है. प्रीति जिंटा की पंजाब फ्रेंचाइजी ने धवन को ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपए देकर खरीदा है. इस टीम की कमान पिछले सीजन तक केएल राहुल संभालते थे.

Ravindra jadeja and MS Dhoni
  • 5/11

वैसे सूत्रों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस सीजन में कप्तानी छोड़ सकते हैं. उनकी जगह 16 करोड़ रुपए में रिटेन किए गए रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी जा सकती है, ताकि वह भविष्य के लिए तैयार हो सकें. हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Rishabh pant
  • 6/11

दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथ में ही रहेगी. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत ने ही पिछले दो सीजन में टीम की कमान संभाली है. उनकी कप्तानी में 2020 में दिल्ली ने फाइनल खेला था. तब मुंबई इंडियंस चैम्पियन बनी थी. पंत को इस बार 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

Sanju samson
  • 7/11

राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ही संभालते दिखेंगे. हालांकि, राजस्थान टीम ने 2008 (पहला सीजन) में खिताब जीता था. जब से उसे अपने दूसरे खिताब की तलाश है. राजस्थान ने संजू सैमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया है.

Rohit Sharma
  • 8/11

मुंबई इंडियंस (MI) को सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर टीम को अपनी कप्तानी में चैम्पियन बनाना चाहेंगे. रोहित को इस बार मुंबई टीम ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. 

Kane Williamson
  • 9/11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के स्टार कैप्टन केन विलियमसन के हाथ में रहेगी. फ्रेंचाइजी ने पिछली बार ही डेविड वॉर्नर को हटाकर विलियमसन को कमान सौंपी थी. फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

Advertisement
KL Rahul
  • 10/11

पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स की कमान संभालने वाले केएल राहुल को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है. लखनऊ नई टीम है. वह अपने पहले ही सीजन में विजेता बनना चाहेगी. राहुल सीजन के सबसे महंगे प्लेयर हैं. उन्हें 17 करोड़ रुपए में खरीदा है.

Hardik Pandya
  • 11/11

गुजरात टाइटंस (GT) भी आईपीएल में नई टीम है. यह उसका पहला सीजन है. गुजरात फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बनाया है. हार्दिक पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे.

Advertisement
Advertisement