IPL 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में 4 विकेट झटके और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इसी के साथ चहल ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है.
चहल ने आईपीएल इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें रविवार को मैच से 4 विकेट की ही जरूरत भी थी. उन्होंने अपना 150वां शिकार लखनऊ टीम के दुष्मंथा चमीरा को बनाया.
यह मैच देखने के लिए चहल की पत्नी धनश्री भी पहुंची थीं. इस रिकॉर्ड के बनते ही स्टैंड में बैठी धनश्री भी काफी खुश नजर आईं. खास उपलब्धि हासिल करने के बाद चहल ने भी मैदान से ही हाथों से दिल बनाकर धनश्री की ओर इशारा किया.
लखनऊ टीम के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर भी कब्जा जमा लिया है. उन्होंने सीजन में अब तक 4 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 11 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 41 रन देकर 4 विकेट रहा है.
रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें राजस्थान टीम ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 3 रन से शिकस्त दी. इसी के साथ राजस्थान टीम पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए. इसके बाद पूरी टीम चहल की फिरकी में ऐसी घूमी की संभल ही नहीं सकी और 8 विकेट पर 162 रनों पर ही सिमट गई.
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में चहल की तीसरी टीम है. वे पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेलते नजर आए थे. आरसीबी ने चहल को रिटेन नहीं किया, तो मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया. चहल सबसे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे.