पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ एक हादसा हुआ है. ईस्ट लंदन में आमिर खान से गनप्वाइंट पर उनकी घड़ी लूट ली गई. मंगलवार को आमिर खान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी.
आमिर खान ने ट्वीट कर बताया कि ईस्ट लंदन के लेटन में गन प्वाइंट पर मुझसे मेरी घड़ी छीन ली गई है. मैं अपनी वाइफ Faryal के साथ रोड क्रॉस कर रहा था, वह मेरे से दो कदम ही पीछे थी. दो आदमी मेरी तरफ भागकर आए और मेरे ऊपर बंदूक तान दी. उन्होंने मुझसे घड़ी ली और भाग गए.
आमिर खान ने ये भी बताया कि वह और उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, आमिर खान की जो घड़ी चोरी हुई है उसमें 719 डायमंड लगे थे. ये 19 कैरेट सोने की घड़ी थी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, घड़ी की कीमत 20 मिलियन पाकिस्तानी रुपये थी.
आमिर खान ने इस मामले को रिपोर्ट किया है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन किया जा रहा है.
35 साल के आमिर खान पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर हैं. वह लाइट-वेल्टरवेट वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. इसके अलावा भी आमिर खान के नाम कई रिकॉर्ड हैं. आमिर खान ने कुछ वक्त पहले भारत के विजेंदर सिंह को बॉक्सिंग मुकाबले की चुनौती भी दी थी.