scorecardresearch
 

Amir Khan Boxer: बॉक्सर आमिर खान से लंदन में गन प्वाइंट पर लूटी डायमंड जड़ी घड़ी, कीमत जान होंगे हैरान

बॉक्सर आमिर खान ने जानकारी दी है कि ईस्ट लंदन में उनके साथ लूटपाट हुई है. जब वह अपनी पत्नी के साथ थे, तब दो लोगों ने उनसे गन प्वाइंट पर घड़ी छीन ली.

Advertisement
X
Aamir Khan (File Pic)
Aamir Khan (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्सर आमिर खान के साथ हुई लूटपाट
  • आमिर ने ट्वीट कर फैन्स को दी जानकारी

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ एक हादसा हुआ है. ईस्ट लंदन में आमिर खान से गनप्वाइंट पर उनकी घड़ी लूट ली गई. मंगलवार को आमिर खान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी.

Advertisement

आमिर खान ने ट्वीट कर बताया कि ईस्ट लंदन के लेटन में गन प्वाइंट पर मुझसे मेरी घड़ी छीन ली गई है. मैं अपनी वाइफ Faryal के साथ रोड क्रॉस कर रहा था, वह मेरे से दो कदम ही पीछे थी. दो आदमी मेरी तरफ भागकर आए और मेरे ऊपर बंदूक तान दी. उन्होंने मुझसे घड़ी ली और भाग गए. 

आमिर खान ने ये भी बताया कि वह और उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, आमिर खान की जो घड़ी चोरी हुई है उसमें 719 डायमंड लगे थे. ये 19 कैरेट सोने की घड़ी थी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, घड़ी की कीमत 20 मिलियन पाकिस्तानी रुपये थी. 

आमिर खान ने इस मामले को रिपोर्ट किया है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन किया जा रहा है. 

Advertisement

35 साल के आमिर खान पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर हैं. वह लाइट-वेल्टरवेट वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. इसके अलावा भी आमिर खान के नाम कई रिकॉर्ड हैं. आमिर खान ने कुछ वक्त पहले भारत के विजेंदर सिंह को बॉक्सिंग मुकाबले की चुनौती भी दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement