scorecardresearch
 

Ajaz Patel: जिस जर्सी को पहनकर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ लिए सभी 10 विकेट, अब उसे करने जा रहे नीलाम

एजाज पटेल ने पिछले साल भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया था. अब एजाज पटेल ने बच्चों के अस्पताल के लिए उस मैच में पहनी गई शर्ट को नीलाम करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Ajaz Patel (AP)
Ajaz Patel (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजाज ने भारत के खिलाफ रचा था इतिहास
  • अब नीलाम करने जा रहे उस मैच की जर्सी

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने पिछले साल मुंबई टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया था. एजाज ने भारत के आयोजित उस मुकाबले में एक पारी में सभी 10 विकेट चटका दिए थे. पटेल इंग्लिश स्पिनर जिम लेकर और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के बाद टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

Advertisement

अब भारतीय मूल के इस कीवी खिलाड़ी ने एक दिल जीतने वाला कदम उठाया है. दरअसल, एजाज पटेल ने बच्चों के अस्पताल के लिए उस शर्ट को नीलाम करने का फैसला किया है, जिसे उन्होंने मुंबई के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में पहना था. इस जर्सी की नीलामी 6 मई से शुरू होकर 11 मई तक चलेगी. एजाज को उम्मीद है कि नीलामी से जुटाए धन से न्यूजीलैंड के स्टॉरशिप फाउंडेशन के तहत संचालित अस्पताल की मदद हो सकेगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajaz Patel (@ajazpatel)

33 साल के एजाज ने Stuff.co.nz से कहा, ' मैं और मेरी पत्नी ने पिछले साल अपनी बेटी के साथ स्टारशिप अस्पताल में कुछ दिन बिताए थे. यह एक चिंताजनक समय था, लेकिन वहां हमें एहसास हुआ कि हम कितने भाग्यशाली थे कि हमें इस अस्पताल में थोड़े ही समय रुकने का मौका मिला. स्टारशिप हमारे लिए अद्भुत था और हम उनके लिए कुछ करना चाहते हैं. यह एक तरीका है, जिससे हम उनकी मदद कर सकते हैं.'

Advertisement

खास बात यह है कि एजाज पटेल ने उस टेस्ट के बाद से न्यूजीलैंड के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन उन्हें अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है. एजाज पटेल ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 27.13 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement