scorecardresearch
 

Ambati Rayudu Retirement from IPL: रायडू ने ऐलान के बाद तुरंत डिलीट किया संन्यास का ट्वीट, सामने आया CSK का बयान

इस सीजन में अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो मैच ही बचे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है...

Advertisement
X
Ambati Rayudu (Twitter)
Ambati Rayudu (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 36 साल के रायडू ने आईपीएल में 187 मैच खेले
  • रायडू ने 29.08 की औसत से 3290 रन बनाए

Ambati Rayudu Retirement from IPL: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार प्लेयर अंबति रायडू ने शनिवार को अचानक एक ट्वीट करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया. रायडू ने कहा था कि यह 2022 सीजन उनका आखिरी होगा. हालांकि चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने इसे गलत खबर बताया और कहा कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं.

Advertisement

इस सीजन में अब चेन्नई टीम के दो मैच ही बचे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.

36 साल के रायडू ने अब तक आईपीएल में कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 29.08 की औसत से 3290 रन बनाए हैं. रायडू ने आईपीएल करियर में एक शतक भी जमाया है. उनका बेस्ट स्कोर 100 रन का रहा है. रायडू ने अब तक आईपीएल में 22 फिफ्टी लगाई हैं.

रायडू ने ट्वीट कर संन्यास की जानकारी दी
हैदराबाद के रहने वाले रायडू ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 12 मैच खेले, जिसमें 271 रन बनाए हैं. रायडू ने ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं यह ऐलान करते हुए खुश हूं कि यह IPL सीजन में आखिरी होगा. लीग में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है. मैं 13 सालों तक दो बड़ी टीमों का हिस्सा रहा हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर शानदार सफर रहा. इसके लिए उनका धन्यवाद.'

Advertisement

हालांकि कुछ देर बाद ही रायडू ने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया. इसके बाद चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने 'स्पोर्ट्स तक' से कहा, 'IPL से रिटायरमेंट की घोषणा करना गलत खबर है. उन्होंने (रायडू) ट्वीट वापस ले लिया है. वह संन्यास नहीं ले रहे हैं.'

Ambati Rayudu Retirement from IPL Tweet

 

Advertisement
Advertisement