अगर आप स्टेडियम में कोई मैच देखने जाएं और आपको अपने फेवरेट सितारे के साथ बैठने का मौका मिले तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है एक लड़की के साथ जिसे पूरा मैच बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ देखने को मिला है. और वह लड़की ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मैच देखने पहुंचीं रवीना आहुजा (Raveena Ahuja) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की. जिसमें उन्होंने मैच का पूरा अनुभव शेयर किया, साथ ही पड़ोस में बैठीं अनुष्का शर्मा को भी दिखाया. रवीना के सामने ही अनुष्का शर्मा की फैमिली भी मौजूद थी.
इसके अलावा उन्हें अनुष्का शर्मा से मिलने का मौका भी मिला, साथ ही सेल्फी क्लिक करवाने का चांस मिला. रवीना ने इंस्टाग्राम पर जो रील शेयर की, वह एक करोड़ से ज्यादा बार देखी जा चुकी है जबकि 10 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
इतना ही नहीं रवीना आहुजा के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है और अब उनके फॉलोवर्स हज़ारों में पहुंच गए हैं. ये वही मैच है जिसमें विराट कोहली ने शानदार कैच लपककर स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का शर्मा की ओर इशारा करते हुए सेलिब्रेशन किया था.
अनुष्का लगातार आरसीबी के सभी मैच देखने पहुंच रही हैं, हालांकि इस वक्त उनके हसबैंड विराट कोहली (Virat Kohli) का लक ठीक नहीं चल रहा है. विराट कोहली अपने पिछले दो मैच में पहली बॉल पर ही आउट हुए हैं. विराट कोहली लगातार दो बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं.