इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बेहतर नहीं गया है. मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, इस बीच उनके खिलाड़ियों की मस्ती जारी है. इस सीजन भी अभी तक अपने डेब्यू का इंतज़ार कर रहे अर्जुन तेंदुलकर की नई वीडियो सामने आई है, जिसमें वह कुकिंग करते दिख रहे है.
मुंबई इंडियंस के ही धवल कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर कुकिंग कर रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर यहां पर चिकन को रोस्ट कर रहे हैं. धवल कुलकर्णी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है मास्टरशेफ.
अर्जुन तेंदुलकर के अलावा बेबी-एबीडी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस भी यहां कुकिंग करते नज़र आए. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को इस बार डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ मैच ज़रूर खेले हैं.
22 साल के अर्जुन तेंदुलकर को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिलेगा. कई बार इस तरह के संकेत भी मिले.
लेकिन बार-बार चीज़ें टलती रहीं. हाल ही में मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने भी अर्जुन तेंदुलकर के खेलने पर बयान दिया था और कहा था कि उन्हें बिल्कुल मौका मिल सकता है, लेकिन प्लेइंग-11 टीम कॉम्बिनेशन, मैच कंडीशन के आधार पर ही तय होती है.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस बार अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. पिछले सीजन में भी अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ थे, तब उन्हें 20 लाख रुपये में जोड़ा गया था.