scorecardresearch
 

Arjun Tendulkar IPL 2022: अगले मैच में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू पक्का! रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका डेब्यू हो सकता है.

Advertisement
X
Arjun Tendulkar, Rohit Sharma (@IPL)
Arjun Tendulkar, Rohit Sharma (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू की उम्मीद बढ़ी
  • कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त दिया बयान

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस अब नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है. मंगलवार को टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी तब दो युवा खिलाड़ियों के साथ आई. लेकिन इसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं था, ऐसे में फैन्स को इंतज़ार है कि उनका डेब्यू कब होगा. 

कप्तान रोहित शर्मा ने अब खुद ही बड़ा संकेत दे दिया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में अर्जुन तेंदुलकर अपना डेब्यू कर सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा कि हम लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं, ताकि अगले सीज़न के लिए चीज़ें साफ हो सकें. 

रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में मयंक मार्कंडेय और संजय यादव को खिलाया जा रहा है. जबकि आखिरी मैच में भी कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. मुंबई इंडियंस को इस सीजन का आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 मई को खेलना है. 

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद ट्विटर पर अर्जुन तेंदुलकर ट्रेंड करने लगे. ट्विटर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू पक्का है. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में अपने साथ किया था. 

पिछले सीजन में भी अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये में खरीदा गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था. ऐसा ही अभी तक इस सीजन में भी हुआ है. मुंबई इंडियंस ने हालांकि कई बार सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर की फोटो पोस्ट की है, जिसके बाद संकेत मिले हैं कि उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.    

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement