scorecardresearch
 

Asia Cup 2022: श्रीलंका को लग सकता है तगड़ा झटका, गंवानी पड़ सकती है एशिया कप की मेजबानी

एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं एक टीम का फैसला क्वालिफायर के जरिए होगा.

Advertisement
X
SL Team (getty)
SL Team (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 अगस्त से होना है एशिया कप
  • टूर्नामेंट में भाग लेंगी छह टीमें

श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश में कुछ दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया था, जिसके बाद वहां की जनता सड़कों पर उतर आई थी. संकट इतना विकराल हो गया है कि आईपीएल 2022 का प्रसारण भी श्रीलंका में ठप हो गया है.

Advertisement

एशिया कप का यह 15वां सीजन

अब श्रीलंकाई फैन्स को क्रिकेट के मोर्चे पर एक और झटका लग सकता है. मौजूदा आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका से इस साल के एशिया कप की मेजबानी छीनी जा सकती है. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में होने वाला है. एशिया कप का यह 15वां संस्करण आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में मौजूदा वित्तीय संकट के चलते वहां एशिया कप का आयोजन होना मुश्किल प्रतीत होता है, जिसके चलते इसे किसी दूसरे देश में स्थानांतरित किया जा सकता है. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आयोजन स्थल में बदलाव के बारे में अंतिम फैसला दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की त्रैमासिक बैठक में किया जाएगा.

Advertisement

टूर्नामेंट में भाग लेंगी 6 टीमें

एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इसके बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा.

भारत है मौजूदा चैम्पियन

टी20 फॉर्मेट एशिया कप का पिछला संस्करण 2016 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. एमएस धोनी के नेतृत्व वाले भारत ने बारिश से बाधित मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था. फिर संयुक्त अरब अमीरात में हुए आगामी सीजन में भारतीय टीम फिर से विजयी रही थी, जो 50 ओवरों के प्रारूप में खेला गया था.

 

Advertisement
Advertisement