इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. ऐसे ही एक प्लेयर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के आयुष बदोनी हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए मैच जिताए हैं. वे अपने अब नए तेवर में नजर आए हैं.
दरअसल, केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने गुरुवार को 4 में से अपना तीसरा मैच जीता है. इस दौरान लखनऊ टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में आयुष बदोनी ने 3 गेंदें खेलीं और नाबाद 10 रन बनाए.
जीत के बाद कोहली के स्टाइल में जश्न मनाया
बदोनी ने पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा. 22 साल के इस युवा प्लेयर ने ही आखिर में छक्का लगाकर टीम को भी मैच जिताया. इसके बाद उन्होंने सीजन में पहली बार अपना नया तेवर दिखाया. मैच जीतने के बाद उन्होंने विराट कोहली के स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि बदोनी ने किस तरह कोहली के स्टाइल में जश्न मनाया है. वे विराट की तरह ही एक हाथ से अपनी खुद की पीठ थपथपाते हुए शाबाशी देते दिखाई दिए. इसके बाद कोहली की तरह ही चिल्लाए भी.
VIRAT KOHLI INFLUENCE ON YOUNGER GENERATION. #AyushBadoni #IPL2022 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/GdadsAFIXV
— Hemant Singh (@hemant18326) April 8, 2022
आयुष ने पहले ही मैच में लगाई थी फिफ्टी
आयुष का यह पहला आईपीएल सीजन है. उनको मेगा ऑक्शन में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए बेस प्राइस पर ही खरीद लिया था. आयुष ने अब तक सीजन में लखनऊ के लिए सभी 4 मैच खेले हैं, जिसमें एक फिफ्टी लगाई है. आयुष ने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली थी. हालांकि टीम यह मैच हार गई थी.
चौथ मैच में आयुष ने छक्का मारकर दिल्ली के खिलाफ जीत दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी आयुष ने नाबाद 19 रन बनाते हुए मैच जिताया था. इस सीजन में आयुष ने अब तक 4 मैचों में 102 रन बनाए हैं. लखनऊ टीम का अब अगला यानी 5वां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को होगा.