scorecardresearch
 

IPL 2022, Sourav Ganguly: किन शहरों में खेले जाएंगे लीग मुकाबले? सौरव गांगुली ने किया वेन्यू का खुलासा

मार्च के अंत में प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को बोर्ड भारत में ही होस्ट करने की पूरी कोशिश कर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL के लीग राउंड के मुकाबलों के लिए होस्ट शहरों का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
Indian Premier League (PTI)
Indian Premier League (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौरव गांगुली ने किया IPL वेन्यू का खुलासा
  • मुंबई और पुणे में खेले जा सकते हैं लीग राउंड के मुकाबले
  • नॉकआउट राउंड के लिए विचार जारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए होस्ट शहरों के नाम का खुलासा कर दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि बोर्ड इस साल IPL भारत में ही कराना चाहता है. मुंबई और पुणे में IPL के लीग राउंड के मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है. गांगुली के मुताबिक नॉकआउट मुकाबलों के लिए अभी विचार जारी है. 

Advertisement

नॉकआउट मुकाबलों पर विचार जारी है

एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, 'यह (IPL) भारत में ही खेला जाएगा जब तक कोविड-19 से कोई खास परेशानी खड़ी नहीं होती है... जहां तक मैदानों की बात है तो हम इसे महाराष्ट्र में ही मुंबई और पुणे में लीग मुकाबले करवाने पर विचार कर रहे हैं और नॉकआउट मुकाबलों के लिए हम कुछ दिनों में फैसला कर सकते हैं.' 

BCCI को IPL की आधिकारिक शुरुआत और कार्यक्रम अभी जारी करना है. इससे पहले कोविड-19 की वजह से साल 2020 का पूरा सीजन और साल 2021 का दूसरा लेग UAE में खेला गया था. 

फैंस को मैदान में IPL मुकाबले देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बोर्ड IPL को बंद दरवाजों के बीच होस्ट कर सकता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी फैंस की एंट्री बैन कर रखी है.

Advertisement

रणजी ट्रॉफी भी होस्ट करेगा BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इस ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. इस लीग में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी और यह सीजन पहले के मुकाबले और लंबा हो सकता है.

साथ ही सौरव गांगुली ने रणजी ट्रॉफी को लेकर भी कही कि रणजी ट्रॉफी के लिए मौजूदा समय में विंडो निकालना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्हें खुशी है कि रणजी ट्रॉफी भी इस सीजन में होस्ट की जाएगी.

यहां क्लिक करें - भारत-श्रीलंका सीरीज में डे-नाइट टेस्ट! बेंगलुरू में खेला जाएगा ये Pink-Ball Test 

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'हमने रणजी ट्रॉफी पिछले साल मिस की है, यह भारतीय क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम इसे हमेशा होस्ट करना चाहते थे. लेकिन हाल ही में जो समय हमने देखा वह शायद ही पूरी दुनिया ने कभी देखा होगा. हर बात को ध्यान में रखकर देखा जाए तो यह मुश्किल था.... लेकिन हमारी किस्मत अच्छी है कि हम टूर्नामेंट को अभी होस्ट कर सकते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement