scorecardresearch
 

Erin Holland: 'दुनिया ने कहा मैं मां बनने के लिए नहीं हूं...', क्रिकेटर की वाइफ ने बयां किया दर्द

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ एरिन होलैंड ने आईवीएफ सर्जरी को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. एरिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
Erin Holland (Photo: Instagram)
Erin Holland (Photo: Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेन कटिंग की वाइफ ने दुनिया से साझा किया दुख
  • आईवीएफ सर्जरी के अनुभव को सभी के सामने रखा

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बेन कटिंग की वाइफ और टीवी प्रेजेंटर एरिन होलैंड ने एक दुखद कहानी साझा की है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एरिन ने बताया है कि उन्हें मां ना बन पाने का दुख है और वह जब बेन के बारे में सोचती हैं, तो खुद को एक फेलियर समझती हैं. 

Advertisement

एरिन होलैंड ने अपनी जो कहानी शेयर की है, वह तेज़ी से वायरल हो रही है और उनके इस दुख में हर कोई साझा हो रहा है. एरिन होलैंड ने अपने संदेश में लिखा, ‘पिछले साल हमें मालूम हुआ हम सिर्फ IVF की मदद से ही बच्चा कर सकते हैं. ऐसे इंसान के तौर पर जो सही वक्त पर भ्रूण को सुरक्षित करना चाहती थीं, मैं इस प्रक्रिया की नॉर्मेलिटी से कन्फ्यूज हो रही थी. ऐसा लग रहा था पूरी दुनिया मुझे कह रही है कि मैं मां बनने के लिए नहीं हूं’’. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ERIN HOLLAND (@erinvholland)

एरिन होलैंड ने आगे कहा, ‘ये मेरे लिए बेन को निराश करने जैसा रहा. लेकिन क्या मैं तैयार हूं, इस तरह के सोच ने मुझे परेशान कर दिया था. हमें मालूम पड़ा कि हमारा पहला IVF टेस्ट का रिजल्ट फेल रहा है, लेकिन मौजूदा मेडिकल की वजह से काफी चीज़ों में सुधार संभव है.  बेबी होने की प्रक्रिया में काफी चीज़ें हो रही हैं, लेकिन उसका पालन-पोषण हमें ही करना है.’

Advertisement

एरिन होलैंड ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने सर्जरी से पहले और बाद के हालात दिखाए हैं. एरिन होलैंड ने इससे पहले अपने पति बेन कटिंग के साथ भी फोटो शेयर कीं.

आपको बता दें कि एरिन होलैंड हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में दिखाई दी थीं. जहां उन्होंने एंकरिंग की जिम्मा संभाला था. उनके हसबैंड बेन कटिंग भी पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा थे. बेन कटिंग ने वैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 4 वनडे मुकाबले, 7 टी-20 मैच खेले हैं. हालांकि, वह अलग-अलग टी-20 लीग में हिस्सा लेते रहते हैं और 200 के करीब मैच खेल चुके हैं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement