scorecardresearch
 

MI vs SRH IPL 2022: भुवनेश्वर यॉर्कर किंग! 19वां ओवर मेडन कर बाजी पलटी, इस मामले में पठान को पछाड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस (MI) को 3 रनों से हराया. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट निकाला. एक मेडन ओवर भी किया...

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar (@IPL)
Bhuvneshwar Kumar (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में हैदराबाद टीम की छठी जीत
  • प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है हैदराबाद टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम अपनी छठी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद टीम ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) को 3 रनों से हराया.

Advertisement

यह मैच काफी करीबी रहा, जिसमें हैदराबाद ने बाजी मारी. इस जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार की अहम भूमिका मान सकते हैं. उन्होंने इस मैच में दिखाया कि उनकी यॉर्कर में काफी धार है और वह इसके किंग हैं.

19वां ओवर मेडन डालकर पूरी बाजी पलटी

दरअसल, 194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने 18 ओवरों में 6 विकेट पर 175 रन बना दिए थे. यहां से टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर 19 रनों की जरूरत थी. ऐसे में विलियमसन ने भुवनेश्वर को ओवर थमाया. उन्होंने दूसरी ही बॉल पर संजय यादव को शिकार बनाया.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह के सामने सटीक यॉर्कर डालते हुए ओवर में एक भी रन नहीं दिया. यह मेडन ओवर रहा. ऐसे में मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत रही, जिसमें उसने 15 रन बना दिए थे. यदि भुवी के ओवर में कुछ रन आते, तो मुंबई मैच जीत सकती थी.

Advertisement

मेडन ओवर के रिकॉर्ड में इरफान को पछाड़ा

इसी के साथ भुवी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 11 मेडन ओवर डालने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को पछाड़ दिया है. फिलहाल, आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर डालने वाले प्रवीण कुमार टॉप पर हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर का रिकॉर्ड

  • प्रवीण कुमार -  14 मेडन
  • भुवनेश्वर कुमार - 11 मेडन
  • इरफान पठान - 10 मेडन
  • जसप्रीत बुमराह - 8 मेडन
  • धवल कुलकर्णी - 8 मेडन

हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से हराया

मैच में हैदराबाद टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी ने 44 बॉल पर 76 रन और प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर 42 रन बनाए. रमनदीप सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. जवाब में मुंबई टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी और 3 रनों से मैच गंवा दिया. टिम डेविड ने 18 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 36 बॉल पर 48 रन बनाए.

 

Advertisement
Advertisement