scorecardresearch
 

IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार की भारी मिस्टेक, पहले ही ओवर में लिया जोस बटलर का विकेट, लेकिन...

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले ही ओवर में ड्रामा देखने को मिला. भुवनेश्वर कुमार को जोस बटलर का विकेट मिला, लेकिन तुरंत ही सायरन बज गया.

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar (@IPL)
Bhuvneshwar Kumar (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में हैदराबाद-राजस्थान की जंग
  • बटलर को जिस बॉल पर किया आउट वही नो-बॉल निकली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ. हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, लेकिन उसकी शुरुआत बेहतर नहीं रही. सनराइजर्स हैदराबाद के पेस बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जोस बटलर का विकेट ले लिया. लेकिन बाद में पता चला कि यह नो-बॉल थी. 

Advertisement

लाइव स्कोर क्लिक कर देखें

भुवनेश्वर कुमार ने बॉल डाली, जो जोस बटलर के बल्ले से लगकर सीधा स्लिप में खड़े अब्दुल समद  के हाथ में पहुंची. टीम ने जश्न मनाना शुरू ही किया था कि अचानक सायरन बज गया और थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल घोषित कर दिया. ऐसे में विकेट भी नहीं मिला और अगली बॉल पर फ्री-हिट भी मिली. 

भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस ओवर में सिर्फ नो-बॉल का ही रन दिया और बाकी सभी बॉल डॉट निकलीं. लेकिन सबसे बड़ा झटका यही था कि जोस बटलर का विकेट नहीं मिल पाया. 

भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर-
0.1    ओवर- कोई रन नहीं
0.2    ओवर- कोई रन नहीं
0.3    ओवर- कोई रन नहीं
0.4    ओवर- कोई रन नहीं
0.5    ओवर- जोस बटलर कैच आउट (नो-बॉल)
0.5    ओवर- कोई रन नहीं (फ्री-हिट)
0.6    ओवर- कोई रन नहीं    

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पड्डिकल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडन मर्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक 


 

 

Advertisement
Advertisement