scorecardresearch
 

Mumbai Indians Playoff IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार, जानें क्या अब भी हैं प्लेऑफ में पहुंचने के चांस?

IPL Mumbai Indians: रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को लगातार आठ हार झेलनी पड़ी हैं. टीम आईपीएल 2022 से बाहर होने की कगार पर है, जानिए क्या मुंबई का अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का कोई चांस बनता है या नहीं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@BCCI)
Rohit Sharma (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में लगातार 8वीं हार
  • शुरुआती 8 मैच गंवाने वाली पहली टीम बनी है मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) बुरे दौर से गुजर रही है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और टीम ने लगातार 8 मैच गंवा दिए हैं. मुंबई इंडियंस पहली टीम बनी है जिसने आईपीएल के किसी सीजन के अपने शुरुआती 8 मैच गंवा दिए हो. 

मुंबई इंडियंस इस सीजन से लगभग बाहर हो गई है, क्योंकि टीम के पास अब सिर्फ 6 ही मैच बचे हैं और प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. हालांकि फैन्स के मन में सवाल है कि क्या मुंबई इंडियंस अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

Advertisement

मुंबई के कितने मैच हैं बाकी?

मुंबई इंडियंस ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और एक भी मुकाबला नहीं जीता है. मुंबई इंडियंस का नेट-रनरेट भी -1.000 है, जो सबसे कम है. मुंबई इंडियंस एक तरह से आईपीएल 2022 से लगभग बाहर हो गई है. मुंबई को अब सिर्फ 6 मैच खेलने हैं, ऐसे में अगर वह लगातार सभी मैच जीत जाती है तो उसके 12 प्वाइंट ही होंगे.

12 प्वाइंट के साथ मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है, क्योंकि आईपीएल के इतिहास में टीमें कम से कम 14 प्वाइंट के साथ ही प्लेऑफ में पहुंची हैं. 14 प्वाइंट के बाद भी टीमों में कांटे की टक्कर होती है और वहां पर नेट-रनरेट का खेल होता है.  

मुंबई इंडियंस के बाकी मैच

  • बनाम राजस्थान रॉयल्स, 30 अप्रैल
  • बनाम गुजरात टाइटन्स, 6 मई
  • बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 9 मई
  • बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 12 मई
  • बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 17 मई
  • बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 21 मई

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब भी मौका?

मुंबई इंडियंस के बाद प्वाइंट टेबल में बुरा हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है, जिसने 7 मैच में से दो में जीत हासिल की है. चेन्नई सुपर किंग्स के 4 प्वाइंट हैं, अगर सीएसके अपने बाकी बचे सभी मैच जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बन जाएंगे.  

अभी तक की प्वाइंट टेबल के अनुसार, गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ है. यही टीमें टॉप 5 में हैं और इनके 10 से अधिक प्वाइंट हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement