Chennai Super Kings LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले सभी टीमें बड़े ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी में अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का नाम जुड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स की पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने बुधवार को बड़े ऐलान किए. एन श्रीनिवासन और एमएस धोनी की मौजूदगी में इंडिया सीमेंट्स ने CSK7 नाम का सीमेंट लॉन्च किया है. जिसे कॉन्क्रीट सुपर सीमेंट नाम किया गया है.
इंडिया सीमेंट्स के हेड एन. श्रीनिवासन इस दौरान इवेंट में शामिल हुए और उन्होंने कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की. वहीं एमएस धोनी ने भी फैन्स के साथ यहां बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.
चार बार की आईपीएल चैम्पियन (IPL Champion List) चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर मैदान में होगी, तब उसकी नज़र पांचवें खिताब पर होगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में 2010, 2011, 2018, 2021 का खिताब अपने नाम किया है.
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 महेंद्र सिंह धोनी का बतौर प्लेयर आखिरी आईपीएल हो सकता है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले जब रिटेंशन हो रही थी, उस वक्त जिस तरह से चीज़ें पेश की गईं. उससे यही संदेश गया कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कमान दी जा सकती है.