scorecardresearch
 

IPL: चेन्नई की क्या है रणनीति..? आधे से ज्यादा पुराने खिलाड़ियों को वापस खरीदा

IPL मेगा ऑक्शन में 13 फरवरी को दूसरे दिन की नीलामी बेंगलुरु में होनी है. पहले दिन धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने एक विदेशी समेत सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही खरीदा...

Advertisement
X
Deepak Chahar with MS Dhoni (Twitter)
Deepak Chahar with MS Dhoni (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में
  • चेन्नई टीम ने पहले दिन 6 प्लेयर खरीदे

IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में आज (13 फरवरी) दूसरे दिन की नीलामी बेंगलुरु में होनी है. पहले दिन शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक विदेशी समेत सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही खरीदा. 

इनमें भी यह बात कॉमन रही कि आधे से ज्यादा खिलाड़ी चेन्नई टीम में पिछला सीजन खेल चुके हैं. पहले दिन चेन्नई ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा वह अंबाति रायडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ, ड्वेन ब्रावो, रोबिन उथप्पा और तुषार देशपांडे हैं.  दीपक चाहर के नाम ने पहले दिन सबसे ज्यादा चौंकाया. उनको चेन्नई टीम ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

क्या हो सकती है चेन्नई की रणनीति?

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को करारी शिकस्त दी थी. पिछले सीजन में चेन्नई टीम शानदार फॉर्म में थी. यह सीएसके टीम का चौथा खिताब था. 

ऐसे में जिस तरह से नीलामी के पहले दिन चेन्नई टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों को खरीदा है, उससे यही लगता है कि धोनी अपनी पुरानी चैम्पियन टीम को फिर से बनाना चाहते हैं. मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई टीम ने कप्तान धोनी (12 करोड़) के अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (16 करोड़), , मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) को रिटेन किया था.

Advertisement

कितना पैसा बचा चेन्नई के पर्स मेंम

मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी के पर्स में 48 करोड़ रुपए बाकी थे. नीलामी के पहले दिन फ्रेंचाइजी ने 6 खिलाड़ी खरीदने में 27 करोड़ और 55 लाख रुपए खर्च कर दिए. अब दूसरे दिन अपनी टीम पूरी करने के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल 20 करोड़ और 45 लाख रुपए ही बचे हैं.

Advertisement
Advertisement