इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत शानदार नहीं रही है. पिछले साल चैम्पियन बनने वाली टीम इस साल एक जीत के लिए तरस गई है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में शुरू के लगातार तीन मैच हारने पड़े हैं. ऐसे में अब फैन्स को एक बार फिर साल 2020 की याद आने लगी है, जब टीम की हालत खराब हो गई थी.
हालांकि, इस मुश्किल वक्त में भी चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए एक उम्मीद है. क्योंकि आईपीएल में ऐसा पहले भी हुआ है कि सीजन के शुरुआत में किसी टीम ने लगातार कई मैच गंवाए हो और बाद में ज़बरदस्त वापसी की हो. यहां तक कि मुंबई इंडियंस ने तो एक सीजन में शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद खिताब भी जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में 10 साल पूरे... की थी धमाकेदार एंट्री
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक (CSK In IPL 2022)
• कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया.
• लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से हराया.
• पंजाब किंग्स ने 54 रनों से मात दी.
आईपीएल: शुरुआती लगातार मैच हारने का रिकॉर्ड
• 6 - दिल्ली डेयरडेविल्स (सीजन- 2013)
• 5 - डेक्कन चार्जर्स (सीजन- 2012)
• 5 - मुंबई इंडियंस (सीजन- 2014)
• 4 - मुंबई इंडियंस (सीजन- 2008)
• 4 - मुंबई इंडियंस (सीजन 2015)- इसके बावजूद चैम्पियन
• 4- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सीजन 2019)
• 3- चेन्नई सुपर किंग्स (सीजन 2022)
जब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया था खिताब
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है, जिसन पांच बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. साल 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा ही हुआ था, जब उसने शुरुआत के चार मैच लगातार हारे थे. ऐसा लग रहा था कि टीम सबसे बुरा प्रदर्शन करेगी, लेकिन बाद में किस्मत ऐसी पलटी कि टीम को प्लेऑफ में जगह मिली. और फिर लगातार चार ज़रूरी मैच जीतकर टीम चैम्पियन बन गई.