चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले मैच से बड़ा झटका लगा है. 21 अप्रैल को दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के एडम मिल्ने चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
अब चेन्नई सुपर किंग्स ने एडम मिल्ने की जगह मथीशा पथिराना को साइन किया है. एडम मिल्ने को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए.
अब चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 साल के श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को साइन किया है. सीएसके ने मथीशा पथिराना को 20 लाख रुपये दिए हैं. मथीशा पथिराना श्रीलंका की अंडर-19 वर्ल्डकप 2020, 2022 स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं.
मथीशा पथिराना के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर ज़रूर वायरल होते हुए देखे होंगे. मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा भी कहा जाता है, क्योंकि उनका एक्शन बिल्कुल श्रीलंकाई लीजेंड लसिथ मलिंगा से मैच करता है.
आईपीएल 2022 में अभी तक कुल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चोट या किसी अन्य वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इनमें ये खिलाड़ी शामिल हैं..
• गुजरात टाइटन्स- जेसन रॉय, रिप्लेसमेंट- रहमानुल्लाह गुरबाज़
• कोलकाता नाइट राइडर्स- एलेक्स हेल्स, रिप्लेसमेंट- एरोन फिंच
• लखनऊ सुपर जायंट्स- मार्क वुड, रिप्लेसमेंट- एंड्रयू टाय
• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- लुवनिथ सिसोदिया, रिप्लेसमेंट- रजत पाटीदार
• राजस्थान रॉयल्स- नाथन कूल्टर नाइल,
• कोलकाता नाइट राइडर्स- रसिक डार, रिप्लेसमेंट- हर्षित राणा
• चेन्नई सुपर किंग्स- दीपक चाहर,
• चेन्नई सुपर किंग्स- एडम मिल्ने, रिप्लेसमेंट- मथीशा पथिराना
चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में संघर्ष कर रही है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती 6 मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम चाहेगी कि वह आगे जीत की पटरी पर लौटे और टूर्नामेंट में बनी रहे.