इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने आईं, लेकिन मुकाबले में दिल्ली ने बाजी मारी. मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने दिल्ली टीम के लिए डेब्यू करते हुए अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा किया.
उन्होंने डेब्यू मैच में कोलकाता टीम के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन देकर एक विकेट लिया. सकारिया ने ओपनर एरॉन फिंच को क्लीन बोल्ड किया. विकेट मिलने के बाद उन्होंने दो उंगलियां सिर पर रखकर एक जगह खड़े होते हुए मौन रहकर जश्न मनाया. इस तरह जश्न मनाने का खुलासा उन्होंने खुद ही मैच के बाद किया.
साकरिया ने कहा- पापा मुझे चिढ़ाते थे
कुलदीप यादव को दिए इंटरव्यू में सकारिया ने कहा, 'यह इमोशनल सेलेब्रेशन था. यह मेरे पापा के लिए था, क्योंकि वो चाहते थे कि मैं किसी इंटरनेशनल क्रिकेटर को क्लीन बोल्ड करूं. मैं पहले कैच आउट और बाकी तरह से विकेट निकालता था. पापा कहते थे कि डंडी निकालेगा तो मैं मानूं. यह कहकर वो मुझे चिढ़ाते थे. यह मेरे लिए अलग इमोशनल है कि मैं पापा के पास गया (मन में) और उनसे कहा कि देखो मैंने यह कर दिखाया.'
What a start🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/nbnA7h7HAp
— abhishek sandikar (@ASandikar) April 28, 2022
परिवार में अकेले कमाने वाले इंसान हैं चेतन
चेतन के पिता कांजीभाई सकारिया का पिछले साल मई में ही कोरोना के कारण निधन हो गया था. 14वें सीजन के दौरान जब चेतन को सूचना मिली कि उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तो उन्होंने तुरंत अपनी सैलरी पिता के इलाज के लिए भेजी थी. सकारिया ने बताया था कि वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले इंसान हैं और आईपीएल से मिले पैसों की वजह से ही उनके पिता का इलाज संभव हो पाया.
चेतन ने इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए क्रिकेट खेला थी. 15वें सीजन के लिए राजस्थान टीम ने चेतन को रिटेन नहीं किया था. तब मेगा ऑक्शन में बोली लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने चेतन को अपनी स्क्वॉड में शामिल कर लिया. दिल्ली टीम ने चेतन को 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा.
दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से शिकस्त दी
गुरुवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 146 रन बनाए थे. टीम के लिए नीतीश राणा ने 34 बॉल पर 57 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 बॉल पर 42 रन बनाए. जबकि दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में ही 6 विकेट गंवाकर 150 रन बनाते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 26 बॉल पर 42 रन बनाए.