क्रिकेट जगत में यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, उन्होंने ही इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था और वह मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हुए थे.
क्रिस गेल को आईपीएल में नहीं खेलता देख फैन्स काफी निराश हुए हैं. इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन अब क्रिस गेल ने खुद ही इस राज से पर्दा हटा दिया है. क्रिस गेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. गेल ने कहा है कि उन्हें पिछले कुछ सीजन में वह सम्मान नहीं मिला था, जिसके वो हकदार थे. हालांकि उन्होंने अगला सीजन खेलने की इच्छा भी जताई है.
पंजाब की प्लेइंग-11 में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया था
क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए क्रिकेट खेली है. 2019 सीजन उनके लिए शानदार रहा था. वह टॉप स्कोरर में छठे नंबर पर रहे थे. हालांकि 2020 और 2021 में पंजाब टीम के लिए खेलते हुए उन्हें प्लेइंग-11 जगह बनाना भी मुश्किल हो गया था. गेल ने पिछले सीजन में 10 मैच खेले थे, जिनमें 125.32 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे, जबकि 2020 में उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले और 288 रन बनाए थे.
क्रिस गेल ने IPL में अब तक 142 मैच खेले, जिसमें 4,965 रन बनाए. उनके नाम आईपीएल में एक पारी में हाइएस्ट स्कोर (175 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था.
'मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया'
क्रिस गेल ने इंग्लिश मीडिया मिरर से कहा, 'पिछले कुछ सालों में IPL में मुझे महसूस हुआ है कि मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. तब मैंने सोचा कि ठीक है यदि आपको इस खेल और IPL में इतना कुछ करने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे, तो ठीक है, मैं मेगा ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करूंगा. बस यही वजह रही कि मैं उससे हट गया. क्रिकेट के बाद भी जीवन होता है और मैं इससे सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहा हूं.'
IPL में खेलने को लेकर गेल ने कहा, 'मैं अगले साल वापसी करूंगा. उन्हें मेरी जरूरत है. IPL में मैंने तीन टीमों KKR, RCB और पंजाब के लिए क्रिकेट खेली है. मैं आरसीबी और पंजाब में से किसी एक टीम में रहकर खिताब जीतना पसंद करूंगा. आरसीबी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और पंजाब भी अच्छा है.'