CSK Girl IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कई मिस्ट्री गर्ल सुर्खियां बटोर चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में भी एक लड़की का रिएक्शन टीवी दिखाया गया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह CSK गर्ल कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री श्रुति तुली हैं.
चेन्नई-पंजाब के बीच हुए मैच के बाद से ही श्रुति तुली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ी है, साथ ही वीडियो-फोटो वायरल होने लगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति तुली ने बिगबॉस के स्टार रहे असीम रियाज़ को डेट किया था.
The quality of spectator is very high this year. Such 🔥 #IPL #CSKvsPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/NAjmR954TD
— 🇿🇦 The SuperHerbalist 🇵🇸 (@SuperHerbalist) April 25, 2022
हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया लेकिन दोनों की दोस्ती ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अमृतसर से आने वालीं श्रुति तुली 2013 में मिस इंडिया-डीवा कॉन्टेस्ट के जरिए छा चुकी हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स के अंबति रायडू ने लगातार तीन छक्के जड़े उस वक्त ही श्रुति तुली का रिएक्शन वायरल हुआ था. श्रुति तुली मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें वह तीसरे नंबर पर आई थीं.
श्रुति तुली एक मॉडल भी हैं, कई ब्रांड को एन्डॉर्स करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या सवा लाख से ज्यादा है. बता दें कि इस आईपीएल में कई मिस्ट्री गर्ल अभी तक सामने आई हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं.