CSK Vs PBKS Prediction Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार (25 अप्रैल) को एक शानदार और अहम मुकाबला है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आज मुंबई के वानखेड़े मैदान में भिड़ेंगी. इसी मैदान में बीते दिन पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को अपनी लगातार आठवीं हार झेलनी पड़ी थी. अब चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स खुद को टूर्नामेंट में ज़िंदा रखने के लिए मैदान में हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के कमाल के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला आखिरी बॉल पर जाकर जीता था. वहीं पंजाब किंग्स पिछले दो मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में वह भी वापसी करना चाहेगी.
पंजाब किंग्स को उम्मीद होगी कि उनके दोनों ओपनर यानी मयंक अग्रवाल-शिखर धवन ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाएं, ताकि जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन को बीच में बड़े स्ट्रोक लगाने का अवसर मिले. इस सीजन में वैसे जॉनी बेयरस्टॉ कोई कमाल की पारी नहीं खेल पाएं हैं.
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर ऋतुराज-रॉबिन उथप्पा से उम्मीद लगाए बैठी होगी. सीएसके के लिए अभी तक दिक्कत बॉलिंग में देखने को मिली है, जहां महीश तिक्षाणा और मुकेश चौधरी के अलावा कोई अन्य बॉलर असर नहीं छोड़ पाया है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे, अंबति रायडू, पूर्व कप्तान एमएस धोनी से फिर चमत्कार की उम्मीद होगी. ऐसे में सीएसके की प्लेइंग-11 में बदलाव मुश्किल नज़र आता है.
ये हो सकती है टीमों की प्लेइंग-11:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, नाथन एलिस/ओडिएन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
ये रख सकते हैं बेस्ट फैंटेसी-11: रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, कगिसो रबाडा, महीश तिक्षाणा (उप-कप्तान), मुकेश चौधरी, राहुल चाहर,